उमरिया पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया में नवांगत पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया - YES NEWS

उमरिया पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया में नवांगत पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया

0Shares

उमरिया पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया में नवांगत पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया

यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट

उमरिया – 20 अगस्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के नेतृत्व में जिले के सभी थानों में बेहतर प्रयास किये जा रहे है।

उक्त बातें मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में नवांगत पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा ने कही।

उन्होंने सायबर फ्राड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा कि मोबाइल यूज़र्स को सायबर क्राइम पर सजग और जागरूक रहने की ज़रूरत है।
इसके अलावा ऐसे मामलों की शिकायत त्वरित सम्बन्धित थानों में करने की नसीहत दी है उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश और अपराधियों की धर पकड़ पर विशेष जोर दिया जाएगा

इसके अलावा कमज़ोर वर्गों की मदद और महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर बुनियादी स्तर पर महिलाओं को और अधिक सशक्त और जागरूक किया जाएगा।

प्रेस वार्ता से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक श्री शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय लेते हुए मौजूद थाना प्रभारियों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था अपराधों पर नियंत्रण और त्वरित कार्यवाही को प्राथमिकता देने की बात कही इस दौरान महिला और बच्चों के खिलाफ घटित अपराधों की रोकथाम में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *