आकाशीय बिजली से पालतू डॉग की मौत मालिक बाल-बाल बचा फुल्लू की हालत गम्भीर
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
उमरिया – नोरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बिछिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आया फुल्लू पिता गेवलु बैगा गम्भीर बताया जा रहा है,घटना के बाद पीड़ित घायल को 108 की मदद से नोरोज़ाबाद अस्पताल लाया गया था,परन्तु ज्यादा गम्भीर होने की वजह से प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल लाया गया है।
जहाँ फिलहाल घायल उपचारार्थ है।बताया जाता है कि घायल फुल्लू घर से कुछ दूर किसी काम से गया था,इस दौरान उसके साथ उसका कुत्ता भी था।
अचानक आकाशीय बिजली के साथ तेज़ बारिश होने लगी,इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में घायल युवक और उसका कुत्ता आ गया,जिसने कुत्ते की मौत मौके पर ही हो गई,वही फुल्लू बैगा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना के कुछ देर बाद मौके पर 108 पहुँची और अस्पताल पहुंचाई है।