सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई राजीव गांधी की जयंती - YES NEWS

सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई राजीव गांधी की जयंती

0Shares

राजीव गांधी की जयंती , कांग्रेसजनो ने दी श्रद्धांजलि

गाडरवारा। स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी में जब तक सूरज चांद रहेगा राजीव गांधी का नाम रहेगा गगन वेदी नारे लगाकर कांग्रेसजनों ने राजीव गांधी को याद किया । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 80 वी जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई । उपस्थित कांग्रेसजनों ने राजीव जी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अशोक काबरा ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने जीवनकाल में देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव के लिए काम किया। राजीव गांधी का मानना था कि जाति, धर्म, और भाषा के आधार पर लोगों के बीच मतभेद खत्म होने चाहिए और सभी को एक साथ मिलकर रहना चाहिए। राजीव जी के आदर्श पर कांग्रेस आज भी चल रही है । वरिष्ठ कॉग्रेस नेता एच व्ही रफीक ने कहा कि हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पर रोती है बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा ,सद्भावना दिवस का मुख्य उद्देश्य सभी धर्मों, जातियों और भाषाओं के बीच सद्भाव और भाईचारा बढ़ाना है। राजीव जी की जयंती हमें याद दिलाती है कि हमें आपसी मतभेदों को भुलाकर एकता और अखंडता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। राजीव गांधी के विचारों और आदर्शों को अपनाते हुए यह दिन एकता भाईचारे का संदेश देता है । ब्लाक कॉग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन ने कहा कि संचार क्रांति राजीव गांधी की देन है । राजीव गांधी चाहते थे कि भारत तकनीकी दृष्टि से दूनिया का सर्वोत्तम देश बने. इसके लिए उन्होंने काफी प्रयास भी किए. इसलिए राजीव जी इक्कीसवीं सदी के भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है । कांग्रेस नेता शिवकुमार नीखरा ,के जी आजाद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, राजीव गांधी, भारत के महान सपूत थे. उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचा दिया । हम सभी सद्भावना दिवस पर संकल्प ले की राजीव जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को पूरा करेंगे । कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश गुप्ता बंटू, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री अवधेश रुसिया ने कहा कि राजीव जी ने मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष कर युवाओं को मताधिकार का तोहफा दिया । आज भले ही वह हमारे बीच नही है लेकिन उनके सिद्धांत हमारे लिए प्रेरणादायक है । स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र खजांची, विनोद नीखरा, उमा गुप्ता, मुस्तान खान, धर्मेंद्र खजांची, प्रेम विश्नोई, जयेश खजांची, प्रवीण शर्मा, महेश तिवारी, कृष्णा साहू, मेहमूद पहलवान, कमलेश कुशवाहा, बृजेश कुमार अधरूज, संजू पटेल, नीलेश दुबे, आयुष जैन, टिंगू राजपूत, इसराइल राइन सहित कांग्रेस मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रमुख थे, कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता अशोक मंगलानी आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *