माँ ने लगाई डाट तों घर छोड़ कर चला गया बच्चा, पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों ने मिलाया, बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों क़े चेहरे में आई मुस्कान - YES NEWS

माँ ने लगाई डाट तों घर छोड़ कर चला गया बच्चा, पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों ने मिलाया, बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों क़े चेहरे में आई मुस्कान

0Shares

कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र में एक बच्चे को ज़ब उसकी माँ ने स्कूल ना जाने को लेकर डांट लगाई तों 13 साल का बच्चा नाराज होकर घर छोड़ करमें ही चला गया। माँ ने बच्चे को आस पास बच्चे को दोस्तों क़े घर में ढूंढा और ज़ब बच्चा नहीं मिला तों उसने थाना में मदद कि गुहार लगाई।मामले कि गंभीरता को देखते हुए एनकेजे पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारीओ को सूचना दीं। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने निर्देशन पर बच्चे कि तलाश शुरू की गई। बच्चे को कटनी रेलवे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों क़े सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों क़े चेहरे में मुस्कान आई है। थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि 13 साल का एक बच्चा जिसकी माँ में उसे स्कूल ना जाने क़े कारण डाट दिया था। तों बच्चा नाराज होकर घर से चला गया था। सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारिओ को अवगत कराया गया। एवं वरिष्ठ अधिकारिओ ने निर्देशन में बच्चे कि तलाश शुरू की गई। बच्चे को रेलवे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों क़े सुपुर्द किया गया है। सम्भवतः बच्चा किसी ट्रेन से कही जाने का प्रयास कर रहा था। परन्तु पुलिस ने सही समय में पहुंच कर उसे रोक़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *