लोगों में नशा मुक्ति अभियान को लेकर उत्साह,निकाला गया रैली, किया लोगों को जागरूक
उमरिया से यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया- 16 अप्रैल ग्राम पंचायत बिरहुलिया में जनप्रतिनिधियो द्वारा नशा को लेकर आक्रोश लोगो को नशा ग्रस्त देख कर स्थानीय जन प्रेतिनिधि सरपंच और जनपद सदस्य करकेली मिलकर गांव के छोटे छोटे बच्चो और बूढ़े, महिला सभी अकात्रित होकर पोस्टर बनाकर रैली निकाला गांव के कोने कोने में जाकर लोगों जागरूक कर नशा छोड़ने की समझाइश दिया गया।
आखिर नशा क्या क्या हो सकता है नशा प्रकार का होता है
नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। नशा मुक्ति अभियान के तहत जानकारी देते हुए शराब, गांजा, तंबाकू, सिगरेट, गुटखे का सेवन ना करने व इनके सेवन से होने वाले नुकसानों का दिया गया जानकारी
और नशा से होने वाला नुकसान शारीरिक सामाजिक और आर्थिक नुकसान से रूबरू कराया नशा से सिर्फ और सिर्फ हमे हानि पहुंचाता लाभ नहीं होता इस लिय हमे नशा नही करना चाहिए और दूसरों को भी नशा करने से रोकना चाहिए।
गांव के लिए यह एक अच्छा पहल है
कार्यक्रम में उपस्थित रहे जनपद सदस्य,संतराम सिंह परस्ते,सरपंच अभिराम सिंह, गांव के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं समस्त पंच, कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवप्रसाद सिंह , गांव के सभी वरिष्ठ नागरिक बच्चे , बूढ़े नौजवान और माताएं बहनें शामिल रहे,