यस न्यूज़ गाडरवारा रिपोर्टर
भाजपा महिला मोर्चा ने सौपा ज्ञापन
दुष्कर्म करने वालो पर हो सख्त कार्यवाही
गाडरवारा । भाजपा महिला मोर्चा ने अनुविभागीय अधिकारी कलावती ब्यारे को एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति नई दिल्ली के नाम सौपकर कोलकाता के आर. जी. कर हॉस्पिटल में महिला जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म करने वालो पर सख्त कार्यवाही की मांग की है । ज्ञापन में उल्लेख है कि 08-09 अगस्त की रात को कोलकाता के आर. जी. कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ जो सामुहिक दुष्कर्म हुआ हैं। इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए हम आपसे यह निवेदन करते हैं कि जिस राष्ट्र की राष्ट्रपति स्वयं एक महिला हैं, जिस राज्य में भी घटना हुई हैं वहा भी मुख्यमंत्री स्वयं महिला हैं। वहा उच्च शिक्षित डॉक्टर के साथ इस तरह की घटना घटित हो सकती हैं, तो फिर आम महिला कैसे स्वयं को सुरक्षित महसूस करें। आप स्वयं एक महिला हैं, हमारी मानसिक वेदना से भलीभांति परिचित हैं । आपसे निवेदन हैं कि आप स्वयं इस केश में हस्तक्षेप करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायें, जिससे हम महिला अपनी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त हो सकें। ज्ञापन देते समय वरिष्ठ महिला मोर्चा नेत्री, श्रीमति बसंती पालीवाल , जिला महामंत्री श्रीमति सुषमा साहू , भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा तिवारी , मंडल अधक्षा श्रीमती पुष्पा राय , श्रीमती शिरोमणि चौधरी , महिला मोर्चा प्रभारी स्मृति जैन ,श्रीमती संगीता सोनी , दुर्गेश साहू , श्रीमती पूजा तिवारी की उपस्थित रही ।