पुलिस की बड़ी कार्यवाही कार से निकला भारी भरकम गांजा,आधी रात हुई रेड में आरोपियों समेत 12 लाख की मश्रुका जपत
यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
तीन आरोपी सरहदी जिले कटनी व सतना के,बाकी दो उमरिया के
उमरिया – कोतवाली पुलिस को देर रात भारी तादात में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) तस्करी के दौरान जप्त करने में कामयाबी मिली है।इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एसपी निवेदिता नायडू ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी,उन्होंने बताया कि इस मामले से जुड़े सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने इस प्रभावी कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित कोतवाली पुलिस को बधाई दी है।उन्होंने बताया कि पुलिस रेड में आरोपियों समेत गांजे की बड़ी खेप एवम अवैध परिवहन में शामिल कार को भी जपत कर लिया गया है।
प्रेस वार्ता में एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि इस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित स्टाफ बृजकिशोर गर्ग,सुभाष यादव,दिलीप गुप्ता,विनोद प्रजापति,ओमकार सिंह,आदर्श,राजकुमार,चन्दन पाटीदार,दुर्गेश ककोडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
यूपी पासिंग थी स्विफ्ट कार
गांजे की अवैध तस्करी में आरोपियों ने यूपी पासिंग की स्विफ्ट कार यूपी 79 एम 7629 इस्तेमाल की है।इसी कार में आरोपी उत्तम सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी मझगवां सबसे आगे की सीट पर बैठा था,बाकी तीन आरोपी अनुपम शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी करौंदी खुर्द जिला कटनी,जितेंद्र कुमार तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी संत नगर जिला सतना, अनिल कुमार सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी करसरा जिला सतना पीछे बैठे थे,इस कार का चालन पंकज पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी नवगवा मानपुर कर रहा था।
बताया जाता है कि मुखबिर की कन्फर्म जानकारी पर अमहा फाटक के पास रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कोतवाली पुलिस ने घेरा बन्दी की।कुछ देर में ही मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर जैसे ही स्विफ्ट कार पहुंची,पुलिस एक्टिव हुई,और हिरासत में लेने का प्रयास की,पर आरोपियों को पुलिस की ततपरता पर शक हुआ,और पकड़े जाने के डर से ड्राइवर कार को तेज भगाने का प्रयास किया,परन्तु आगे स्पीड ब्रेकर था,जिस वजह से सभी आरोपी पकड़े गए,बाद में पुलिस को डिक्की में रखी दो काली बोरी दिखी,जिसे खंगालने पर करीब 50 किलो शहडोल की ओर तस्करी के लिए जा रहा गांजा जपत किया गया है।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रम 413/24 धारा 8/20 बी एनडीपीएस के तहत प्रकरण कायम कर आरोपियों को सम्मानीय न्यायालय में पेश किया है।
कुल मिलाकर पुलिसिया रेड में करीब 12 लाख की मश्रुका जपत किया गया है।इस मामले में अभी ये साफ नही हो सका है कि गांजे की तस्करी में शामिल आरोपी कहा से माल उठाये थे और कहा शिफ्ट करने जा रहे थे,हालांकि अनुमान है कि पुलिस इन्वेस्टिगेशन में जल्द मामले से जुड़े सभी तथ्य सामने आएंगे।