मड़वास तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे मझौली अनुविभागीय अधिकारी अधिवक्ताओं से किया मशविरा - YES NEWS

मड़वास तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे मझौली अनुविभागीय अधिकारी अधिवक्ताओं से किया मशविरा

0Shares

मड़वास तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे मझौली अनुविभागीय अधिकारी अधिवक्ताओं से किया मशविरा

कलेक्टर के आदेश पर मड़वास तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीम मझौली आरपी त्रिपाठी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर की वकील से बात

मड़वास-संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट

जिले के मझौली अनुविभाग के अंतर्गत बनी नयी तहसील मड़वास में पदस्थ तहसीलदार व कर्मचारियों के कार्य से आम जनमानस व तहसीलदार में पक्षकारों का पक्ष रखने तर्क देने वाले वकीलों के बीच अनबन चल रही थी जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी तो कलेक्टर ने जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश एस डी एम मझौली को दिये थे सोमवार को एस डी एम मझौली मड़वास पहुंच कर दोनों पक्षों के तथ्य जाने है।

बता दें कि अधिवक्ता संघ ने तहसील के कर्मचारियों की शिकायत कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी को ज्ञापन सौंपकर किया था और बताए थे की तहसील में कैसे भ्रष्टाचार किया जा रहा है तो पूरे मामले में सीधी कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार के दिन सुबह 10 बजे तहसील का निरीक्षण करने के लिए मझौली सीडीएमआरपी त्रिपाठी पहुंच गए। जहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है रिकॉर्ड संधारण से लेकर शिकायतों के निराकरण तक की जानकारी संबंधित कर्मचारियों से प्राप्त की है। एडवोकेट रणजीत मिश्रा कि मानें तो तहसीलदार और उनके कर्मचारियों की मनमानी की वजह से लोगों का काम सही ढंग से नहीं हो पता है। इसके अलावा लोक सेवा केंद्र से जो भी जानकारी मांगी जाती है तहसील की कर्मचारी उसे समय पर नहीं देते हैं जिसकी वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही वकीलों से भी तहसील के कर्मचारियों का संबंध ठीक नहीं है जिससे उनका काम सही समय पर नहीं हो पता है। इसी शब्द के संबंध को लेकर बीते शुक्रवार को शिकायत की गई थी।

निरीक्षण करने के बाद एसडीएम मझौली आरपी त्रिपाठी ने जांच की है एवं उन्होंने पाया है कि लोक सेवा केंद्र और तहसील की कर्मचारियों की बीच समन्वय ठीक नहीं है। जहां उन्होंने दोनों विभागों को आदेशित किया है कि अगर कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाया जाता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि मड़वास तहसील में स्टाफ की कमी है चुकी यह नई तहसील अभी बनी है जिसकी वजह से कुछ व्यवस्थाओं में सुधार धीरे-धीरे ही हो पाएगा। साथ ही उन्होंने यह जानकारी दी है कि हमने सभी जानकारी को एकत्रित कर लिया है और कलेक्टर सीधी को यह जानकारी दे दी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *