*लगातार बारिश की वजह से गरीब का बह गया घर बाल बाल बचे बच्चों
सीधी-सिहावल संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट*
सीधी सिहावल लगातार हो रही बारिश की वजह से सिहावल मुख्यालय के समीप स्थिर ग्राम पंचायत बमुरी कोठार निवासी रवेद्र पटेल पिता रामबहोर पटेल उम्र 55 वर्ष का मकान ढल गया बताया जाता है कि घर 20 वर्ष की एक बच्ची अकेली थी जो मकान गिरने से पहले बाहर निकल गई थी जिससे बाल बाल बच्ची हुई पूरा परिवार दूसरे घर पाही ग्राम पंचायत खरखौली जिला सिंगरौली कृष कार्य को लेकर गए थे मैं परिवार के अन्य सदस्य रामनाथ पटेल के द्वारा मीडिया एवं हल्का पटवारी सहित ग्राम पंचायत के प्रधान को जानकारी दी गई है