एसडीएम कुसमी ने लिया संज्ञान हितग्राही को मिला 8 माह का खाद्यान्न
कुसमी-डेवा-सजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट
जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत डेवा के हितग्राही सुरेश कुमार बंसल ने बीते दिन मीडिया को जानकारी देकर बताया था की माह दिसंबर 2023 से अगस्त 2024 तक यानी 8 माह का खाद्यान्न उनके परिवार को डेवा सेल्समैन के द्वारा नहीं दिया है मामले पर खबर को प्रमुखता से प्रकाशन किया जिसे एसडीएम कुसमी आर पी त्रिपाठी ने सज्ञान में लेते हुए कनिष्ठ खाद आपूर्ति अधिकारी कुसमी अभिषेक सोनौढिया को आदेशित किया जिस पर कनिष्ठ खाद पूर्ति अधिकारी कुसमी मझौली के द्वारा मामले पर गंभीरता दिखाते हुए समिति प्रबंधक लूरघुटी को निर्देशित कर हितग्राही की समस्या सुनते और खाद्यान्न दिलाने के लिए आदेशित किया जिसमें खाद्यान्न से वंचित हितग्राही सुरेश बंसल के छोटे भाई संजय बंसल को आठ माह का खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है अब मामले पर सेल्समैन के खिलाफ क्या कुछ कार्यवाही विभाग करेगा यह समय आने के बाद पता होगा