आन बान शान से हर घर लगाएं तिरंगा - YES NEWS

आन बान शान से हर घर लगाएं तिरंगा

0Shares

आन बान शान से हर घर लगाएं तिरंगा

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगर वासियों से की अपील

जिला संवाददाता – पंकज तिवारी कटनी

कटनी। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर एक बार फिर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान वृहद स्तर पर प्रारंभ होने जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी ने समस्त नगर वासियों से इस अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आन बान शान से हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की है।

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि समस्त नगर वासी अपने हृदय में छुपी देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करते हुए एवं राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना के प्रतीक तिरंगे झंडे को 11 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर पूरे सम्मान के साथ फहराएं। हर घर तिरंगा अभियान में सहभागी बने। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बी डी शर्मा जी की मंशा के अनुरूप हर घर तिरंगा अभियान में आप भी सहभागी बनकर अपनी देश भावना को प्रदर्शित करें। नगर के प्रत्येक घरों के साथ-साथ हर दुकान, हर गली, हर चौराहे पर शान से तिरंगे को लगाएं और देशभक्ति के इस महापर्व पर अपनी भावना को प्रदर्शित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *