ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को कोतवाली पुलिस ने चंद घंटो में किया दस्तयाब - YES NEWS

ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को कोतवाली पुलिस ने चंद घंटो में किया दस्तयाब

0Shares

💥*प्रेस-विज्ञप्ति*💥

जिला संवाददाता – पंकज तिवारी कटनी

*💥ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को कोतवाली पुलिस ने चंद घंटो में किया दस्तयाब, बालिका को सकुशल पाकर परिवार वालों के चेहरे खिले💥*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.)* द्वारा नाबालिग बालक/बालिकाओं के गुम होने संबंधी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पतासाजी कर सकुशल दस्तयाव किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के सार्थक प्रयास किए जा रहे है।

इसी तारतम्य में दिनांक 07 अगस्त 2024 को फरियादिया रामशीला बसोर नि. बरगवां सिंगरौली हाल निवासी मेन स्टेशन कटनी की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 06.08.2024 के शाम करीब 04.00 बजे मैं अपनी छोटी लड़की जिसकी उम्र 12 वर्ष 07 माह है को लेकर गांधीद्वार कटनी बाजार करने आई थी, जो बिना बताए कहीं चली गई। जिसे आसपास व रिश्तेदारी में पता किया परंतु कोई पता नही चला। फरियादिया द्वारा थाना उपस्थित आकर की गई रिपोर्ट पर तत्काल अप.क्र. 604/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। अपहृता की पता तलाश हेतु थाना से स्टाफ को रवाना कर बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन व बाजार में पता तलाश करते हुए चंद घंटो में ही दस्तयाव कर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।

नाबालिग बालिका अपनी मां के साथ त्यौहार की खरीददारी करने बाजार आई थी, जो भीड़भाड़ अधिक होने के कारण अपनी मां से बिछड़ कर भटक गई, जिसे पुलिस के द्वारा दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंपा गया। अपहृता के सकुशल वापस मिलने पर परिवार के लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया है।

*नाबालिग बालिका की दस्तयावी में विशेष भूमिका-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से) के निर्देशन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज डा. संतोष डेहरिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज तिवारी , आशीष कुमार शर्मा, सउनि. प्रहलाद पैकरा, प्र.आर. अखण्ड प्रताप सिंह, म.आर. रूपाली यादव की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *