जिला संवाददाता – पंकज तिवारी कटनी
विगत 6 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी जीआरपी पुलिस कटनी की गिरफ्त में
माननीय न्यायालय जेएमएफसी कटनी के प्रकरण क्रमांक 1467/2018 तथा थाना जीआरपी कटनी के अपराध क्रमांक 128/2018 धारा 379 भादवि के मामले में 6वर्षों से फरार स्थाई वारंटी अरविंद सेन पिता राजेश सेन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम शिकरो थाना मऊ जिला चित्रकूट हाल पता एल आई सी ऑफिस के पास नई बस्ती कटनी मध्य प्रदेश को जीआरपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया। विगत 6 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रधान आरक्षक 209 देवेंद्र ठाकुर आरक्षक 404 ओमकार सिरसम 478 सलमान खांन की महत्वपूर्ण भूमिका रही