नवगत थाना प्रभारी वर्षा सोनकर का पत्रकारों ने किया आत्मिक स्वागत* - YES NEWS

नवगत थाना प्रभारी वर्षा सोनकर का पत्रकारों ने किया आत्मिक स्वागत*

0Shares

*✍🏻 पत्रकार- शुभम तिवारी रीवा खास रिपोर्ट*

*मनगवां*

*8/8/024*

*नवगत थाना प्रभारी वर्षा सोनकर का पत्रकारों ने किया आत्मिक स्वागत*

पुलिस थाना मंनगवा में नवगत महिला थाना प्रभारी वर्षा सोनकर पूजा अर्चना करने के पश्चात पदभार ग्रहण किया इसके पूर्व जहां पुलिस के स्टाफ ने पुष्प कुछ देकर आत्मिक स्वागत किया वही पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र तिवारी जितेंद्र वर्मा दीपक पटेल राजकुमार गुप्ता लवकुश गुप्ता डॉक्टर विष्णु देव कुशवाहा एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने पुष्प कुछ देकर आत्मिक स्वागत किया गया वहीं दूसरी ओर पुलिस के सब इंस्पेक्टर रामानुज बागरी सहायक उप निरीक्षा के धीरेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक विष्णु कांत पांडे अवधेश तिवारी आरक्षक अर्पित सिंह यशवंत सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी स्वागत सत्कार कार्यक्रम में मौजूद रहे इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक पत्रकार विकास परिषद एवं वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र तिवारी एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी ने श्रीमती वर्षा सोनकर का आत्मिक स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है उल्लेखनीय मामला यह है कि श्रीमती सोनकर के पूर्व श्वेता मौर्य मनीष उपाध्याय थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं श्रीमती सोनकर तीसरी ऐसी तेज तर्राट सुर्खियों में रहने वाली अनुभवी इस थाने को थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापना हुई है जो अटसरहणीय है इस पद स्थापना के लिए पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों को मनरेगा के जनप्रतिनिधियों ने सहना एवं प्रसन्नता व्यक्ति किए हैं रीवा के पूर्व सपना में अपनी सेवाएं देने के बाद पहली पोस्टिंग विश्वविद्यालय थाना और अब वर्तमान में मंनगवा थाने में की गई है इस थाने में जिसकी प्रतिक्षा निरीक्षक की थी की अनुभवी निरीक्षक की पोस्टिंग हो उसकी पूर्ति पुलिस अधीक्षक रीवा ने सोच समझकर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *