रेन्ज ऑफिसर केशवाही ने आर. एफ. 1025 प्लांटेशन का किया निरीक्षण।
वन परिक्षेत्राधिकारी केशवाही जिला शहडोल ( म.प्र.)के अंकुर तिवारी के द्वारा ग्राम पंचायत बचरवार के आर. एफ. 1025 प्लानटेशन का निगरानी स्टॉफ के साथ सुबह 09 बजे किया गया।
रेन्ज ऑफिसर केशवाही के द्वारा प्लानटेशन में चारों तरफ चल- चल कर देखा गया। प्लानटेशन में पौधे अच्छे हैं लेकिन कुछ पौधे मर चुके हैं उनके स्थान पर पुनः पौधे लगाये जाने का निर्देश वीड गार्ड तुलसी प्रसाद मिश्रा को दिया गया और मौक़े पर उपस्थित चौकीदार को भी प्लानटेशन की तकाई अच्छे ढंग से करने को निर्देशित किया।