नारायणदास द्विवेदी हत्या मामले में फरार चल रहे पांचवे आरोपी राजमणि उर्फ लल्ला कुशवाहा को भी मझौली पुलिस ने किया गिरफ्तार - YES NEWS

नारायणदास द्विवेदी हत्या मामले में फरार चल रहे पांचवे आरोपी राजमणि उर्फ लल्ला कुशवाहा को भी मझौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

0Shares

नारायणदास द्विवेदी हत्या मामले में फरार चल रहे पांचवे आरोपी राजमणि उर्फ लल्ला कुशवाहा को भी मझौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीधी संजीव गुप्ता की रिपोर्ट

सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक दीपक बघेल के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा व टीम ने नारायणदास द्विवेदी हत्या के फरार पांचवे आरोपी राजमणि उर्फ लल्ला कुशवाहा को भी किये गिरफ्तार
मामला विवरणः- दिनांक 31.07.24 को फरियादी राजेश कुमार द्विवेदी पिता श्री भास्कर दत्त द्विवेदी उम्र 49 वर्ष निवासी हिनौता चौकी मडवास थाना मझौली जिला सीधी थाना उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 30.07.2024 को रात्रि करीबन 08.00 बजे से 09.00 बजे के बीच अमृत लाल गुप्ता उर्फ पप्पू, लालजी गुप्ता, राजमणि उर्फ लल्ला कुशवाहा, रिन्कू कुशवाहा व बाबू कुशवाहा के द्वारा लाठी डंडा एवं कुल्हाड़ी से मेरे भाई नारायणदास द्विवेदी के साथ मारपीट किये है जिसके कारण मेरे भाई की मृत्यु हो गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मझौली में पांच आरोपी क्रमशः अमृत लाल गुप्ता उर्फ पप्पू, लालजी गुप्ता, राजमणि उर्फ लल्ला कुशवाहा, रिन्कू कुशवाहा व बाबू कुशवाहा के विरूद्ध नामजद धारा 103(3), 296,115(2), 351(3), 332(ए,बी) एवं 3(5) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियों को दी गई । सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसडीओपी कुसमी के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया जो टीम द्वारा 4 आरोपी (1) अमृत लाल गुप्ता उर्फ पप्पू निवासी हिनौता चौकी मड़वास थाना मझौली (2) लालजी गुप्ता निवासी हिनौता चौकी मड़वास थाना मझौली (3) रिन्कू कुशवाहा निवासी जुनैर चौकी मड़वास थाना मझौली (4) बाबू कुशवाहा निवासी जुनैर चौकी मड़वास थाना मझौली को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है जबकि मामले में एक आरोपी फरार हो गया था। मामले में फरार 5वे आरोपी को पकड़ने हेतु पृथक से उनि केदार परौहा चौकी प्रभारी मड़वास के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया है जो टीम द्वारा आज दिनांक 04.08.2024 को आरोपी राजमणि उर्फ लल्ला कुशवाहा निवासी जुनैर चौकी मड़वास थाना मझौली को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:-
(1) राजमणि उर्फ लल्ला कुशवाहा निवासी जुनैर चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *