प्रयागराज में गंगा जी ने बड़े हनुमान को नहलाया, सुंदरकांड का पाठ कर रहे श्रद्धालु - YES NEWS

प्रयागराज में गंगा जी ने बड़े हनुमान को नहलाया, सुंदरकांड का पाठ कर रहे श्रद्धालु

0Shares

हर साल गंगा नदी का जलस्‍तर बढ़ने से पानी बंधे वाले बड़े हनुमान मंदिर तक पहुंच जाता है। गंगा के पानी से हनुमान जी का महास्‍नान होता है जिसे शुभ माना जाता है। इसका दर्शन करने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु आते हैं।

YES NEWS PRAYAGRAJ – JOURNALIST PANKAJ SINGH 

हर साल की तरह इस बार भी प्रयागराज में गंगा का पानी बंधे पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर तक पहुंच गया। बुधवार को मंदिर में हनुमानजी के गंगास्नान के बाद विशेष पूजा हुई। इसे शुभ माना जाता है। आरती देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे। सुबह छह बजकर 50 मिनट पर गंगा और यमुना का जल मंदिर में पहुंच गया और लेटे हनुमान जी का अभिषेक किया। मंदिर के महंत बालवीर गिरि ने पूजा और आरती की। मंदिर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ हो रहा है।

बाढ़ का पानी नीचे उतरने तक मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही बड़े हनुमान जी के दर्शन पूजन कर रहे हैं। बाढ़ की वजह से हनुमान मंदिर कॉरिडोर का काम रुका पड़ा है। अगले साल प्रयागराज में महाकुंभ होना है, उससे पहले कॉरिडोर बन जाना है। गंगा नदी का जलस्‍तर 80.97 पहुंचने की वजह से पानी बड़े हनुमान मंदिर तक आ गया है। हर साल ऐसा होता है।

बीते 24 घंटे में गंगा नदी का जलस्‍तर 213 सेमी और यमुना का जलस्‍तर 210 सेमी बढ़ा है। दोनों नदियां लगभग 9 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही हैं। संगम से नागवासुकी की ओर जाने वाला रास्‍ता भी डूब गया है। हालांकि अभी दोनों नदियां खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही हैं। गंगा और यमुना नदी उफनाने से महाकुंभ से जुड़े निर्माण कार्यों पर ब्रेक लग गया है। बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन करने के लिए दूरदराज से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोग यहां तस्‍वीरें खिंचवा रहे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *