पत्रकार ब्रजेश दीक्षित पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर सौपा ज्ञापन - YES NEWS

पत्रकार ब्रजेश दीक्षित पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर सौपा ज्ञापन

0Shares

पत्रकार ब्रजेश दीक्षित पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर सौपा ज्ञापन
गाडरवारा (सिहोरा ) विगत दिनों आमगांव में हुई पत्रकार ब्रजेश दीक्षित पर हमले को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों ने भी पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के नाम सिहोरा उप थाना प्रभारी विजयपाल सिंह राजपूत को एक ज्ञापन सौपकर पत्रकार बृजेश दीक्षित पर हमला करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही मांग की साथ ही ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नरसिंहपुर जिले में अवैध कार्य करने वालों के हौसले इतने बुलंद है की वह चौथे स्तंभ पर भी हमला करने लगे हैं,जिले में जुआ सट्टा जैसे अपराध चरम पर चल रहे है इन अबैध कामो को लेकर कलम के माध्यम से पत्रकार समाचार प्रकाशित कर जब उनका विरोध करते है तो उन पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर दिया जाता है इसी श्रृंखला में करेली थाना अंतर्गत आमगांव बड़ा में विगत दिनों पत्रकार बृजेश दीक्षित के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। उनके साथ अभद्रता कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी रिपोर्ट थाना करेली में बृजेश दीक्षित के साथ सुरजीत सिसोदिया ने की है। इस घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में रोष व्याप्त है और इस घटना की सभी पत्रकार कड़ी निंदा करते हैं पत्रकार दीक्षित पर हमला करने वालों मे आरोपी राजेन्द्र सिसोदिया अशोक सिसोदिया, राजा सिसोदिया, मोंटी चौहान पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में सिहोरा,कौंडिया, हर्रई, बरांझ, खुलरी,भौरझिर के सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *