*रीवा पुलिस ने एक करोड़ से ज्यादा की नशीली कफ सिरप जब्त की: पिता-पुत्र सहित 4 आरोपी गिरफ्तार* - YES NEWS

*रीवा पुलिस ने एक करोड़ से ज्यादा की नशीली कफ सिरप जब्त की: पिता-पुत्र सहित 4 आरोपी गिरफ्तार*

0Shares

*यश न्यूज नेटवर्क*

*पत्रकार शुभम तिवारी की खास रिपोर्ट*

रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने रविवार को नशीली कफ सिरप के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया। आईजी ने बताया कि पूर्व में हुए खुलासे में रीवा पुलिस ने संदेही अमन मंसूरी से पूछताछ की, जिससे एक बड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली। अमन मंसूरी ने खुलासा किया कि सागर जिले में अरविंद जैन और उसके पुत्र सिटीजन जैन उर्फ सित्तू जैन की मेडिकल एजेंसी है, जहां कैश लेन-देन होता है।

पुलिस ने अरविंद जैन के बैंक ट्रांजेक्शन की जांच की, जिसमें पिछले छह महीने में 5 करोड़ रुपये का लेन-देन पाया गया। इस खुलासे ने पुलिस को चौंका दिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संदेही अमन मंसूरी से लगातार पूछताछ की। अमन ने बताया कि सागर में अरविंद जैन और उसके पुत्र की मेडिकल एजेंसी के अलावा एक खुफिया गोदाम भी है, जहां नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई है।

आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने DIG साकेत पाण्डेय, एसपी विवेक सिंह, और जिले के दो एडिशनल एसपी के साथ मिलकर इस मामले की गहन जांच शुरू की। पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और गुप्त सूचनाओं के आधार पर सागर में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नशीली कफ सिरप जब्त की गई।

मामले में शामिल चार आरोपियों, जिसमें अरविंद जैन, उसके पुत्र सिटीजन जैन उर्फ सित्तू जैन और अन्य दो संदिग्ध शामिल हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नशीली दवाइयों के व्यापार पर कड़ी चोट की गई है और इस नेटवर्क को तहस-नहस करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *