कैलवारा फाटक गायत्री मंदिर में हनुमान मंदिर कुएँ में धँसने की घटना सुन महापौर प्रीति संजीव सूरी घटना स्थल पहुँच मौके का लिया जायज़ा - YES NEWS

कैलवारा फाटक गायत्री मंदिर में हनुमान मंदिर कुएँ में धँसने की घटना सुन महापौर प्रीति संजीव सूरी घटना स्थल पहुँच मौके का लिया जायज़ा

0Shares

कटनी।लगातार हुई तेज बारिश से जगह जगह घटना दुर्घटना की खबर और दृश्य सामने आ रहे है।ऐसा ही कटनी के कैलवारा फाटक गायत्री मंदिर समीप कुएँ क़े पास बना हनुमान मंदिर एवं स्थापित हनुमान जी की मूर्ति भी धसक कुएँ मे जा गिरी साथ ही यहीं पर एक घर की दीवार भी कुएँ मे गिर गयी।उक्त घटना की सूचना मिलते ही कटनी महापौर प्रीति संजीव सूरी स्थल पर पहुँच कर मौक़े का ज़ायजा लिया।स्थानीय जनों द्वारा बताया गया कि मूर्ति लगभग 50 साल पुरानी थी जो की कुएँ में गिर गई है साथ ही वर्षों से लगा नीम का वृक्ष भी कुएँ में मंदिर के साथ जा गिरा है।महापौर सूरी द्वारा क्रेन के माध्यम से मूर्ति को बाहर निकालने एवं वृक्ष को भी हटाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,स्थानीय पार्षद नीतू कपिल रजक सहित वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही।

महापौर ने रैन बसेरा पहुँच कर बाढ़ पीड़ितों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

भीषण वर्षा से निचले इलाक़ों के घरों में जलभराव की स्थिति से नगर निगम द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों में पहुँचाते हुए राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा रैन बसेरा पहुँच कर लोगों से मिलकर नगर निगम द्वारा की जा रही भोजन पानी प्रकाश इत्यादि की जानकारी ली।महापौर सूरी द्वारा दूरभाष पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की समस्या ना हो साफ़ सफ़ाई ,समय पर भोजन इत्यादि का सभी विशेष ध्यान रखें।इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू एवं निगम के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *