अतिवृष्ट के कारण नगर परिषद मानपुर में धराशाई हुआ कच्चा मकान
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – मानपुर 4 जुलाई कल देर रात्रि मूसलाधार बारिश के चलते नगर परिषद मानपुर निवासी वार्ड क्र 8 के अशोक चौधरी का कच्चा मकान धराशाई हो गया।
अतिवृष्ट के कारण नगर परिषद मानपुर में धराशाई हुआ कच्चा मकान
पीड़ित के पास सर छिपाने की जगह तक नहीं बची अशोक चौधरी ने बताया कि आज तक पात्र होने के बाबजूद उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिला।
मूसलाधार पानी का प्रकोप जारी हर जगह मचाया कोहराम
बता दे की बीते दिनों ग्राम सेमरा वार्ड क्रमांक 1में रजनीश बैगा पिता दाशु बैगा का मकान भी जलकर मकान सहित ग्रहस्ती का सामान भी जल कर रबूद हो गया था रजनीश के पास भी कोई दूसरा आशियाना सर छुपाने के लिए नही था और नगरीय प्रशासन सहित जिला कलेक्टर महोदय से भी रजनीश ने प्रधान मंत्री आवास की मांग की थी बावजूद उसके आज दिनांक तक रजनीश अपनी गृहस्थी परिवार सहित झोपड़ा में गुजर बसर कर रहा है।
कई जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है
ऐसा लगता है की प्रधान मंत्री आवास नगर परिषद मानपुर के लिए सिर्फ चुनावी जुमला ही रह गया है जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय से अपेक्षा है की मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ितो को प्रधान मंत्री आवास दिलाए जाने की कृपा हो।
निष्कर्ष
जिले के मुखिया को ऐसे स्थिति में उचित कार्यवाही कर ऐसे लोग जो जरूरतमंद है उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलवाने चाहिए जबकि जिले में आए दिन ऐसे मामला सामने आता है जिनका पक्के मकान होने के बावजूद भी उनको आवास योजना का लाभ मिला है और गरीब को मिलना चाहिए पर ऐसा नहीं है, उम्मीद है इस खबर से जिला प्रशासन द्वारा गारिब को हर संभव मदद मिल सकेगा।