भदोही:जनपद के रास्ते मादक पदार्थ तस्करी पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही - YES NEWS

भदोही:जनपद के रास्ते मादक पदार्थ तस्करी पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0Shares

जनपद भदोही*
दिनांक-04.08.2024
नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ
*◆थाना ऊंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनपदीय बॉर्डर पर बैरियर चेकिंग के दौरान मिली महत्वपूर्ण सफलता*
*◆व्यापक पैमाने पर गांजा तस्करी में लिप्त गिरोह के 05 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे*
*◆गांजा तस्करी में प्रयुक्त दो लग्जरी चार पहिया वाहनों (बलेनो व मारुति सुजुकी SX4 कार) की डिग्गी में छिपा कर ले जा रहे कुल-02 कुंतल नाजायज गांजा अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बरामद*
*◆बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 67 लाख रुपये*
*◆अपने आर्थिक, भौतिक लाभ के उद्देश्य से उड़ीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर प्रयागराज व हरियाणा प्रदेश में महंगे दामों पर बिक्री करने के थे फिराक में*
*◆पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करी में प्रयुक्त वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट का करते थे उपयोग*
*◆हाईवे पर पुलिस की सतर्कता व बैरियर चेकिंग से गांजा तस्करों का मिशन हुआ फेल*
*◆गांजा तस्करों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता व आपराधिक इतिहास के संबंध में की जा रही विस्तृत जानकारी*

डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम व मादक पदार्थों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्बंधित को सख्त निर्देश दिए गए हैं।उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना ऊंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-04.08.2024 को प्रातः प्रयागराज-भीटी बॉर्डर पर बैरियर चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी में लिप्त गिरोह के *कुल-05 शातिर गांजा तस्करों* को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा गांजा तस्करों के कब्जे से *दो लग्जरी चार पहिया वाहनों (बलेनो व मारुति सुजुकी SX4 कार)* की डिग्गी में छिपाकर ले जा रहे एक-एक किलो के प्रत्येक गाड़ी से सौ-सौ पैकेट *कुल-02 कुंतल नाजायज गांजा कीमती करीब 50 लाख रुपए* बरामद किया गया है।
बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की *कुल अनुमानित कीमत 67 लाख रुपये* है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तारशुदा गांजा तस्कर गिरोह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। गिरफ्तारशुदा गांजा तस्करों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
*पूछताछ में खुले राज-*
गिरफ्तारशुदा तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने का नाजायज गिरोह है। हम लोग उड़ीसा के जंगलों से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर चार पहिया वाहनों से चोरी छिपे प्रयागराज व हरियाणा में महंगे दाम पर गांजा बिक्री का काम करते हैं। गांजा बिक्री से प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। हाईवे पर पुलिस की सतर्कता के दृष्टिगत पुलिस को चकमा देने के लिए वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग करते हैं।
*गिरफ्तारशुदा गांजा तस्करों का नाम व पता*
1.राणा प्रताप यादव पुत्र मोहन यादव उम्र 31 वर्ष निवासी बजरी पाली थाना डबुआ जिला फरीदाबाद,हरियाणा
2.सौरभ ओराम पुत्र कालीपदा ओराम उम्र 26 वर्ष निवासी शंकरा ,थाना व जिला सुंदरगढ़, उड़ीसा
3.कुंदन कुमार पुत्र राजेश कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी अमृतपुर चंदौली, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार
4.आशुतोष पुत्र जुगल उम्र 28 वर्ष निवासी शिव मंदिर डीलक्स गली राउरकेला उड़ीसा
5.मोहम्मद शिवान इराकी पुत्र अजहर हुसैन उम्र 22 वर्ष निवासी सुंदरगढ़ ,उड़ीसा
*यह हुई बरामदगी*
दो लग्जरी चार पहिया वाहनों (बलेनो व मारुति सुजुकी SX4 कार) की डिग्गी में छिपाकर ले जा रहे एक-एक किलो के प्रत्येक गाड़ी से सौ-सौ पैकेट *कुल-02 कुंतल नाजायज गांजा कीमती करीब 50 लाख रुपए* बरामद।
बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की *कुल अनुमानित कीमत 67 लाख रुपये*

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह, निरी0 रामदुलार सिंह यादव, उ0नि0 जीवनलाल गुप्ता,कां0 आदित्य नारायण यादव, कां0 उत्कर्ष सिंह, हे0कां0 राम सिंह, हे0कां0 कुलदीप कुमार, कां0 विकास जायसवाल, कां0जुबेर खां,चालक हे0कां0 जगनारायण सिंह थाना ऊंज जनपद भदोही।
2.उ0नि0 मो0 शाबान, हे0का0 इमरान खान, हे0का0 नरेन्द्र सिंह हे0का0 तुफैल अहमद, हे0का0 हे0कां0 नागेन्द्र यादव, हे0का0 धीरेन्द्र श्रीवास्तव, का0 मन्नू सिंह, कां0 दीपक यादव, कां0 सुनील पाल व कां0 गोपाल स्वाट टीम जनपद भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *