जन अभियान परिषद द्वारा निगहरी के कई गाँव मे किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्य - YES NEWS

जन अभियान परिषद द्वारा निगहरी के कई गाँव मे किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्य

0Shares

जन अभियान परिषद द्वारा निगहरी के कई गाँव मे किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्य

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया – जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर प्रकृति मां की रक्षा करने और सतत जीवनशैली अपनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप सेक्टर निगहरी के ग्राम निगहरी मे परामर्शदाता संतोष त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे ,हायर सेकेण्डरी स्कूल निगहरी प्रांगन मे वहाँ के प्राचार्य, सभी शिक्षक बन्धुओं के साथ साथ, छात्र छात्राओं के सहयोग से आम, आँवला, जामुन, नीबू, कटहल,नीम आदि के 100 पौधेरोपित किये गये,जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच का योगदान सराहनीय रहा।

शुक्ला के आग्रह और निर्देशन में महत्व पूर्ण कार्य किया गया

उनके द्वारा गड्ढे आदि खोदाकर पौधारोपण मे योगदान दिया गया ।

हम सब का अधिकार के साथ कर्तव्य बन जाता है

पौधा रोपण कार्य मे सबसे सराहनीय पहल CMCLDP छात्रा गोल्ड़ी सोनी , माला सोनी द्वारा की गई , उक्त छात्रों के द्वारा 100 पौधों की व्यवस्था की गयी।

वृक्षारोपण कार्य मे उल्लेखनीय योगदान दिया गया जिसमे परामर्शदाता संतोष त्रिपाठी का योगदान भी सराहनीय रहा इस अवसर पर जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला ने सोसलमीडिया के माध्यम से सभी से यह आग्रह,किया कि आप भी अपने गाँव को, अपने विकास खंड को अपने प्रदेश को और अपने देश को बेहतर बनाने में योगदान दें।

अपनी मां के साथ मिलकर या उनके सम्मान में एक पेड़ जरूर लगाएं। यह आपकी तरफ से मां को एक अनमोल उपहार होगा।

निष्कर्ष

एक पेड़ मां के नाम यह एक अच्छा पहल है और देश प्रदेश और जिला विकासखंड सभी स्तरों में एक पेड़ मां के नाम पर लगाया गया एवं यह एक अच्छा पहल है और लगाया गया एवं और निश्चित ही हम सब सफल होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *