77 मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार ,निशुल्क मिली दवाइयां  - YES NEWS

77 मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार ,निशुल्क मिली दवाइयां 

0Shares

77 मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार ,निशुल्क मिली दवाइयां 

निशुल्क मेडीकल केंप के सफलतम 5 बर्ष पूर्ण होने पर डाक्टरों कि टीम ने काटा कैक

गाडरवारा l श्री सत्य साई भजन मंडली कान्हरगाव के साई युवाओं द्वारा भगवान सत्य साई बाबा के बताये हुए मार्ग मानव सेवा ही माधव सेवा है।को चरितार्थ करते हुये। माह के प्रथम रविवार को साई सेवा केन्द्र साई धाम मंदिर (कान्हरगाव) में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन हर माह के पहले रविबार को किया जाता है।जिसमें इस रविबार 60 वें  कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें 2 शहरों एंव 14 गावों के लगभग 77 मरीजों ने अपना उपचार करवाया।साथ ही साई युवाओं द्वारा निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। वही मेडीकल केंप को पालिथिन मुक्त रहां सभी मरीजों को कागज के पाकिट एंव कपड़े के थेले में दवाईयां वितरित कि गयी। निरंतर चल रहें निशुल्क मेडीकल कैंप के सफलतम 5 बर्ष पूर्ण होने पर डाक्टरों कि टीम नें कैक काटा।वहीं केंप मे पधारे स्वामी नित्यानंद महाराज जी नें मानवसेवा के कार्य कि सभी को शुभकामनाएं दी।। मेडीकल कैम्प में,डाक्टर, स्वाती कुरचानिया,डा,उपेन्द्र बस्त्राकार ,शिप्रा कौरव,डा,मनीष महोबिया, डा,अरूण दोहरे, सहयोगी,राहुल गोस्वामी,बबलू दवाईबाले,कमलेश सोनी,क्रष्णा श्रीवास्तव सहित भजन मंडली कान्हरगांव के साई युवाओं ने अपनी सेवायें प्रदान कि।मेडीकल में इटारसी कोटरी नांदनेर घूरपुर बारहाबड़ा,गाडरवारा, चीचली, महलबाड़ा साईकेड़ा,सालेचौका,मोहपानी,पुआरिया,लिलबानी,पलोहा, महगवां कला ,कान्हरगाव सहित अनेक गावों के मरीज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *