रमपुरा में हुआ दर्दनाक हादसा  मकान गिरने से दो की मौत, पांच घायल - YES NEWS

रमपुरा में हुआ दर्दनाक हादसा  मकान गिरने से दो की मौत, पांच घायल

0Shares

यस न्यूज़ गाडरवारा रिपोर्टर

रमपुरा में हुआ दर्दनाक हादसा 

मकान गिरने से दो की मौत पांच घायल

गाडरवारा । साईंखेड़ा ब्लाक के ग्राम रामपुरा में उस समय हड़कंप मच गया जब वारिस के चलते एक मकान धराशाई हो गया है शुक्रवार की रात्रि के करीब  11 बजे  एक कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया । मकान के मलबे एवं छप्पर की चपेट पूरा नामदेव परिवार आ गया , ग्राम वासियों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई शेष गायलो को उपचार हेतु सिविल अस्पताल गाडरवारा भेजा गया जहा उनका उपचार जारी है । घटना की खबर लगते ही अनुविभागीय अधिकारी कलावती व्यारे , पुलिस उप अधीक्षक रत्नेश मिश्रा प्रशासनिक अमले के साथ घटना स्थल पहुचे ओर उन्होंने नामदेव परिवार को 10 हजार नगद और प्राशासनिक मदद का आश्वासन दिया, ग्राम पंचायत द्वारा अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान कर रमपुरा के स्वराज भवन में नामदेव परिवार को रहने एवं खाने की व्यवस्था कर दी गई है । इस हादसे में बबलू नामदेव पिता गणेश नामदेव 25 वर्ष एवं कुमकुम नामदेव पिता पवन नामदेव उम्र 5 वर्ष निवासी रमपुरा की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी घायलों में नीतू पति पवन नामदेव उम्र 29 वर्ष, पवन पिता गणेश प्रसाद उम्र 35 वर्ष, नर्मदी बाई पति गणेश प्रसाद नामदेव उम्र 55 वर्ष, विनायक पिता पवन नामदेव उम्र 6 वर्ष, आकाश पिता पवन नामदेव उम्र 11 वर्ष का उपचार चल रहा है । क्षेत्रीय विधायक परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बालक और बच्ची के देहांत पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा कर मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख की राशि की घोषणा कर मकान की मरम्मत के लिए एक लाख की राशि स्वीकृत की है शीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनबाया जायगा । उनके रहने की व्यवस्था स्वराज भवन में कर दी गई है । समाजसेवी सुरेंद्र पटेल मंझले भैया ने अस्पताल पहुँचकर घायलो का हालचाल जाना और इस हादसे दो लोगो की मृत्यु होने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए संबल प्रदान कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने भी अस्पताल में घायलो की उपचार के दौरान मदद की । चिकिसालय प्राभारी डॉक्टर राकेश बोहरे ने बताया की सभी घायलो का उपचार हो रहा है डर की कोई बात नही है सभी की स्तिथि सामान्य है । मृतक युवक एवं मृतक बच्ची का शव परीक्षण साईंखेड़ा के स्वास्थ केंद्र में होने के बाद ग्राम रामपुरा में अंतिम संस्कार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *