देवास। ( पवन परमार की रिपोर्ट )
*प्रसव के दौरान गंभीर लापरवाही*
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनकच्छ में प्रसव के दौरान गंभीर लापरवाही के आरोप में दो नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है। नर्सिंग ऑफिसर गायत्री कनाडे और अफसर बी पठान की लापरवाही से संबंधित मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास ने कड़ा कदम उठाया है।
*निलंबन और नया मुख्यालय*
गायत्री कनाडे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोठा और अफसर बी पठान को टोंकखुर्द में मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है। निलंबन के दौरान उन्हें शासन द्वारा निर्धारित जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा, लेकिन उनकी सेवाओं पर गंभीर निगरानी रखी जाएगी।
*जांच समिति की सख्त रिपोर्ट*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. गोसर ने बताया कि प्रियंका पति हंसराज सेंधव को प्रसव के लिए सोनकच्छ स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया था। लापरवाही की शिकायत के बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने एक जांच समिति का गठन किया। समिति की रिपोर्ट में दोनों नर्सिंग ऑफिसरों की पदेन दायित्वों में लापरवाही की पुष्टि हुई, जिससे उन्हें सस्पेंड किया गया।
*गंभीर प्रशासनिक कार्रवाई*
जांच समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, जो कि कदाचरण की श्रेणी में आती है। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवा में सतर्कता और जिम्मेदारी की आवश्यकता को उजागर किया है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।