ग्राम अहमदपुर में गंदगी, बज- बजा रही नालियां, संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा.
ग्रामीणों में आक्रोश, सफाई की मांग.
रिपोर्टर अभिलाषा पटेल
मंडला/बिछिया अहमदपुर बारिश का सीजन शुरू होते ही जिले में संक्रमण बीमारी तेजी से पैर पसार रही है l ऐसे में प्रशासन लगातार इन बीमारियों से बचने लोगों को जागरूक करने के साथ-उन्हें स्वच्छता के प्रति सजग रहने की बात क़ह रहा है l लेकिन हम बात करें जनपद पंचायत बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमदपुर में स्वच्छता के प्रति कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है l यहां ग्राम के हर वार्डों, नाली और रोडो में गंदा पानी भरा हुआ है, साथ नालियां गंदगी से बच बजा रही है,ऐसे में ये ही गंदगी के बीच से ही लोग आ,जा रहे हैं लेकिन पंचायत का अमला बेपरवाह है l सफाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है l ग्रामीण के द्वारा बताया जा रहा है कि यहाँ पंचायत के द्वारा सफाई अभियान नहीं चलाया जाता है, इसके कारण गांव में गंदगी बनी रहती है lवहीं लोगों के घरो के बाहर मटमैला पानी भरा है, मच्छर पनप रहे है लेकिन कोई ध्यान नहीं है l
*जहां लगा हेंडपम्प बहा, गंदगी!*
इस बीच ग्राम में कोई वार्ड नल जल से पानी पी रहा है तो कोई हैंड पंप से l लेकिन हैंडपंप जहां है वहां गंदगी है, लेकिन स्थानीय पंचायत का अमला इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है, लोग खुद ही स्वच्छता और बीमारी ना फैले कहकर गंदगी को वहां से अलग करते है ये सिलसिला यहां काफी दिनों से चल रहा l *पंचायत परिसर में झाड़ियां!*
पूरा गांव में गंदगी तो है ही, लेकिन पंचायत का परिसर खुद ही इस गंदगी में शामिल है l यहां परिसर बाउंड्री के अंदर गाजर घास उग आई है, पैर मिट्टी से खब रहे हैं ,पर जनप्रतिनिधि मूकदर्शक होकर ये सब देख रहे l