शासकीय हाई स्कूल बरतरा के प्रधानाचार्य का विदाई समारोह संपन्न - YES NEWS

शासकीय हाई स्कूल बरतरा के प्रधानाचार्य का विदाई समारोह संपन्न

0Shares

श्री युत श्रीकांत शर्मा का पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी, वर्तमान विधायक जय सिंह मरावी के उपस्थिति में शानदार विदाई समारोह का आयोजन बरतरा में किया गया ।

शहडोल 31 जुलाई 2024

यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा

शासकीय हाई स्कूल बरतरा जिला शहडोल मध्य प्रदेश में प्राचार्य दीपक निगम के मार्गदर्शन में अंतिम कार्य दिवस पर प्रधानाध्यापक श्रीकांत शर्मा का विदाई समारोह में गीता अनुरागी जी की पत्नी श्रीमती सुमन शर्मा के साथ मां सरस्वती जी के पूजन – अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी , वर्तमान विधायक जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के जयसिंह मरावी, डाइट प्राचार्य रमाशंकर गौतम, डाइट शिक्षक केदार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

समस्त अतिथियों को मंचासीन किया गया, सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

शिक्षकीय दायित्व का निर्वहन करते हुए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, द्वारा शाल,श्रीफल , डायरी, स्मृति चिन्ह भेंट कर श्री कांत शर्मा को भाव-विभोर होकर विदाई दी गई, उपस्थित जन कुछ क्षण भावुक हो गये ।

श्री कांत शर्मा गीतानुरागी अपने विदाई समारोह में सारगर्भित उद्बोधन दिया जिसमें कहा गया की आज मेरा शासन की सेवा का अंतिम दिवस है, मैं शिक्षक के पद का निर्वहन पूरे कार्य काल तक किया, मुझसे कार्य करते हुये यदि कहीं गलती हो गई हो तो क्षमा करना। श्री कांत शर्मा ने आगे कहा आज हमारे इस कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री, वर्तमान में जैतपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी जी का पधारना हम सब के लिए गौरव की बात है, आप सब के प्रिय हैं। हमारे इस सामान्य जीवन से अध्यात्म के क्षेत्र में लाने के लिए इस क्षेत्र के धर्मानुरागी, पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी जी, जिनका मानव कल्याण आश्रम गीता धाम काटकोना में संरक्षण प्राप्त है। लोग कहते हैं मैं गीता के वक्ता हूं, मैं कहता हूं कर्म योग के पद पर चलना चाहिए, इस संकुल में कर्मयोगी प्राचार्य

दीपक निगम हैं, जो हमारे शिक्षक साथी है, देवनारायण पाठक ,कामता प्रजापति इनका हमेशा सहयोग मिला है उनका मैं ऋणी हूं।

जब मैं 2003 में बरतरा आया तब पहली बार श्रीमद् भगवत गीता का संगीतमय कार्यक्रम हनुमान जी की कृपा से विधिवत संपन्न हुआ । बरतरा से तीन संगीत प्रेमी बृजेंद्र , रामावतार साहू , राम लखन द्विवेदी मिले । नान बाबू विश्वकर्मा 80 वर्ष के उम्र में भी आज सक्रिय है। मेरे तरफ से सभी बच्चों को आध्यात्मिक संस्कार मिला जिसको मैं भूल नहीं पाऊंगा यह संस्कार अपने माता-पिता की सेवा करेंगे।

इस अवसर पर सोहागपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिव प्रताप सिंह चंदेल , बी. आर.सी.के महेंद्र मिश्रा ,पूर्व प्रधानाध्यापक सभाजीत सिंह, प्रधानाध्यापक कामता प्रजापति, विनोद शर्मा, मोहन नामदेव वरिष्ठ पत्रकार , नरेंद्र दुबे ,रामस्वरूप मिश्रा, ऋषि मिश्रा, करकटी संकुल विद्यालय के प्रधानाध्यापक यज्ञ दत्त शर्मा, सरईकापा में पदस्थ शिक्षक श्याम नारायण द्विवेदी , राम प्रसाद गर्ग, नीरज शुक्ला ,चंद्र प्रकाश वर्मा , निरंजन पटेल , ध्रुव त्रिपाठी, कृष्णकांत मिश्रा ,अशोक मिश्रा , छात्र – छात्राओ एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *