डेंगू का हों सकता है प्रकोप हफ्तों से पानी का जमावड़ा फैल सकता है संक्रमण
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – 2 अगस्त नगर परिषद मानपुर में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारों की उदासीनता कई वार्डो में गंदगी कीचड़ जल जमाव फोटो में देखा जा सकता है जहा एक ओर देश प्रदेश की सरकारें स्वच्छता को लेकर कितनी संवेदनशील है वही नगर परिषद मानपुर में स्वच्छता के नाम पर हर महीनो लाखो के भुगतान कराया जाता है और स्वच्छता सिर्फ कागजों में देखा जा सकता है।
नगर परिषद् मानपुर है मोन जिम्मेदार बरसात में तल रहे पकौड़े
नगर के मुख्य मार्ग उमरिया शहडोल वार्ड नं 9 में बस स्टैंड सहित कई घरों पर सड़क का पानी भर जाता है अब जब मानपुर में ये हालत होगी तो सिगड़ी,सेमरा,और गोवर्दे में स्वच्छता का हाल क्या होगा आप अनुमान लगा सकते है
वार्ड न:12 में केवट बस्ती के पास नगर का कचड़ा फेंका जा रहा है जिससे वहा के रहवासी और महाविद्यालय में अध्ययनरत बच्चे 2 साल से विरोध कर रहे है पर शायद इन सबको गन्दगी के बीच में ही गुजर बसर करने को मजबूर करने में नगर परिषद मानपुर के आला अधिकारी सहित जिम्मेदार को मजा आ रहा है
कचड़ा संवर्धन प्लांट का प्रोजेक्ट हो रहा विफल
बता दे की नगर में कचड़ा संवर्धन प्लांट के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए मंजूर है पर ग्राम पंचायत कछौंहा द्वारा प्रस्तावित जमीन की एनओसी न दिए जाने से निर्माण शुरू नही हो पा रहा है
वही देखा जाए तो नगर परिषद के आला अधिकारी का कचड़ा संवर्धन प्लांट के लिए इसी सुस्त रवाये के कारण वार्ड नं 12 के रहवासियों का गंदगी के बीच जीना मुहाल हो गया है!
निष्कर्ष
नगर परिषद मानपुर में जगह-जगह पर स्वच्छता का दवा हो रहा फेल ऐसी स्थिति में नगर प्रशासन को जिम्मेदारी के साथ सभी जगह साफ-सफाई करवाना चाहिए और बरसात में तो स्वच्छता को लेकर हमें ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है।
समय-समय पर मलेरिया डेंगू के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है ऐसा ना हो कि संक्रमण का प्रकोप फैल जाए यदिगर जिम्मेदार ध्यान देंगे तो इसे रोका जा सकता है।