10 दिन के बाद कुआ में मिला साव,हत्या की आशंका सताया जा रहा है - YES NEWS

10 दिन के बाद कुआ में मिला साव,हत्या की आशंका सताया जा रहा है

0Shares

10 दिन के बाद कुआ में मिला साव,हत्या की आशंका सताया जा रहा है

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

उमरिया – करकेली बन्ना नाला के करीब मौजूद एक पुराने कुंवे में मिले इंसानी शव की शिनाख्ती राहुल पिता बंशीलाल रजक उम्र 23 वर्ष निवासी कछरवार के रूप में हो गई है,सूत्रों की माने तो लापता होने के बाद ही अज्ञात हत्यारों ने रंजिशन युवक को मौत के घाट उतार दिया था।

हाइवे पर मौजूद बन्ना नाला के करीब पुराने कुंवे में पत्थर से बांधकर शव को कई फिट नीचे फेंक दिया था।

पिछले 11 दिनों से लापता युवक का शव क्षत विक्षत हालत में जब कुंवे से बाहर निकाला गया तो पत्थर के भार से सर धड़ से अलग हो गया।इस जघन्य हत्याकांड में जिस बेरहमी से हत्यारों ने युवक की जान ली है,और शव को सड़क से 500 मीटर दूर गहरे पुराने कुंवे में ठिकाने लगाया है।

आखिर कैसे हुआ ए बडा सवाल

उससे साफ है कि हत्यारे पूरी तरह आपराधिक प्रवत्ति के है,फिलहाल लापता युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम आदि करा परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है,इसके अलावा पुलिस इस मामले में कई संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

सूत्रों की माने तो ये पूरा हत्याकांड नशे के अवैध कारोबार से जुड़ा है,हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।बताया यह भी जाता है कि आरोपियों तक पहुंचने पुलिस सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद भी ले रही है।

अब देखना ये है की क्या पुलिस इस तफ्तीश मे सफल होगा

इसके अलावा यह भी तफ्तीश की जा रही है कि 21 जुलाई से बाइक से लापता युवक किससे किससे मिला,किससे किससे फ़ोन में बात की,और किसके कहने पर दुकान से बाहर गया था,कुल मिलाकर इस हत्याकांड के पीछे पुलिस कड़ी से कड़ी मिला रही है,और हत्याकांड के पटाक्षेप में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *