यस न्यूज़ गाडरवारा संवाददाता 7987441123
नवरंग संगीत अकेडमी ने किया रफी के गीतों का कार्यक्रम
गाडरवारा । संस्कार पेलेस में प्रख्यात पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि मनाई गई । नगर ही नहीं, देश ही नहीं बल्कि विदेशों में तक रफी के गीतों का कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में रफी साहब की पुण्यतिथि पर नगर की संगीत क्षेत्र में अग्रणी संस्था नवरंग संगीत अकेडमी द्वारा मधुर गीतों के कार्यक्रम ने समा बांध दिया। सभी दर्शकों ने खुले मंच से गीतों एवं गायकों की तारीफ की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ,पार्षद जिनेश जैन, चंद्रकांत शर्मा , सुरेंद्र गुर्जर की पार्षद उपस्थिति रही। अतिथियों में संस्था ने उन सभी प्रायोजकों को आमंत्रित किया जिन्होंने पूर्व में हुए कार्यक्रमों में प्रायोजक बनकर संस्था को सहयोग दिया। जिसमें प्रमुखतः पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि शेखर जायसवाल एवं व्यवसायी सुनील सोनी, डॉ संगीत जैन, अशोक राजपूत, बबलू पटेल, रूपेश राय की उपस्थिति मंच पर रही। इस कार्यक्रम में नगर की विभिन्न समाजों के महिला अध्यक्षों को भी नवरंग की महिला समिति ने आमंत्रित किया। जिसमें माहेश्वरी समाज से अनुराधा माहेश्वरी, जैन समाज से मीता जैन एवं अन्य महिला मंडल के सदस्य, बड़कुर समाज से नम्रता बड़कुर, ज्योति पटेल एवं टी व्ही एन स्कूल की प्राचार्या गुंजन पाठक अतिथि के रूप में उपस्थित रही। माता सरस्वती एवं गायक रफी के तैलचित्र पर माला अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की यह विशेषता रही रफी के विभिन्न मिजाजों में गए हुए गीतों को एक पैरोडी या थीम के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिनमें प्रमुखतः रोमांटिके, सैड, दोस्ती फ़िल्म के सभी गानों, पुराने क्लासिक गीत, रफी के तड़कते भड़कते गीत, सावन के गीत एवं क्लासिकल गानों को थीम के रूप में बखूबी प्रस्तुत किया गया। नवरंग संगीत अकेडमी हमेशा से नए कलाकारों को अवसर देती है इसी श्रृंखला में ऐलिस जे नामदेव द्वारा चुरा लिया है तुमने जो दिल को गीत गाकर सभी का मन मोह लिया एवं मुख्य अतिथि शिवकांत मिश्रा द्वारा सम्मान पाया।
कार्यक्रम में प्रस्तुति एवं उपस्तिथि देने वालों में नवरंग संगीत एकेडमी संस्था के सदस्य अनिल जैन, मनोज ममार, रमन मेहरा, पवन जैन, जितेंद्र नामदेव, मनीष काबरा, आशीष जायसवाल, उदय कौरव, रेखा ममार, रेखा मेहरा अंजलि नामदेव, अनुपमा जायसवाल, ममता काबरा, ज्योति जैन, अंजलि जैन, मानसी जैन, सुरभी जैन, ऐलिस जे नामदेव प्रमुख थे। अतिथि गायकों में रति राय एवं मनोज मिश्रा ने प्रस्तुति दी।