किसान क्यों हो जाता है आत्म हत्या करने को मजबूर देखिए रिपोर्ट - YES NEWS

किसान क्यों हो जाता है आत्म हत्या करने को मजबूर देखिए रिपोर्ट

0Shares

किसान क्यों हो जाता है आत्म हत्या करने को मजबूर देखिए रिपोर्ट

तीन महीने बीतने के बाद भी बिजली विभाग कुंभकरण की नींद सोया क्या फायदा जब चुहिया चुग जाय खेत

उमरिया यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

उमरिया – मानपुर:नगर परिषद मानपुर के वार्ड न: 11 राम लखन शुक्ला के घर के पास का ट्रांसफार्मर बीते 3 महीने से धुआं उगल रहा है।

जिसमे मात्र 1 फेश लाइट आ रहा है स्थानीय किसान बिहारी चौधरी, चंदू चौधरी,सिद्धा चौधरी,राम लखन शुक्ला,महाजन बैगा,मनी बैगा कई ऐसे आदिवासी किसानों ने बताया की कई बार बिजली ऑफिस मानपुर में संपर्क किया गया लेकीन इसका कोई फायदा नही हुआ

पानी न गिरने से बिजली हमारा सहारा होता है और बिजली न मिलने पर हमारा खेती उजड़ते जा रहा है और हम कुछ नहीं कर पाने को मजबूर है आज दिनांक तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया।

अब इसे बिजली विभाग की लापरवाही कहे या गाराजी

यदि तीन महीने से लोग बिजली बिल न भरे तो अब तक वार्ड 11 में लाइट काटने का लिस्ट तयार हो जाता मानपुर विधानसभा के विधायक को इस मामले पर बिजली विभाग से बात करना चहिए और निराकरण करवाना चाहिए।

विभाग सभी जगह निशक्रिता साबित हो रहा है

वैसे सही मायने में देखा जाए तो छेत्र के कई ट्रांसफार्मर सालों से जले पड़े है और विभाग द्वारा हाथ पर धरे बैठे हैं,बदले नही गए अब भला जेई महोदय करे तो करे भी क्या ट्रांसफार्मर उपर से उपलब्ध नही हो पा रहा है।

वार्ड 11 के सभी किसानों ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर से निवेदन किया है की हमारी समस्या को देखते हुए बिजली विभाग के उपर कार्यवाही कर ट्रांसफार्मर बदले प्रक्रिया करवाए

निष्कर्ष

बिजली विभाग अन्य विभागों की अपेक्षा सबसे बदनाम विभाग है क्योंकि बहुत कमियां है, ऐसे में होता है जगह जगह बेहतर ऑफिसर होना चाहिए जो ईमानदार हो उपभोक्ताओं की समस्या सुनने वाला हो हालाकि सभी बडे़ अभिकारी ऐसा नहीं होते कुछ अधिकारियों के वजह से विभाग बदनाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *