*सड़े-गलेे फलों एवं सब्जियों के विनिष्टिकरण हेतु छेड़ी गई मुहिम देखिए कहा छेड़ा गया मुहिम* - YES NEWS

*सड़े-गलेे फलों एवं सब्जियों के विनिष्टिकरण हेतु छेड़ी गई मुहिम देखिए कहा छेड़ा गया मुहिम*

0Shares

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

उमरियाकलेक्‍टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर के नेतृत्‍व में नगर पालिका परिषद उमरिया के स्‍वच्‍छता निरीक्षण नारायण दुबे द्वारा दल के साथ नगर में फल एवं सब्‍जी दुकानदारों के यहॉ जाकर सड़े-गले फल एवं साग सब्जियों की जॉच की गई एवं खराब एवं सड़े-गले खाद्य सामग्री को जप्‍त कर विनिष्टिकरण की कार्यवाही की गई ।

साथ ही सभी विक्रेताओं को खराब एवं सड़े-गले वस्‍तुओं को विक्रय नही करने की समझाइश दी गई है । कार्यवाही के दौरान रोहित फ्रूट सेंटर, पुरूषोत्‍तम सोनी, कपूरचंद गुप्‍ता, गुडडू खटिक, संतोष रैदास, गणेश गुप्‍ता, राकेश चौधरी, धुल्‍ली, बांके बिहारी फ्रूूट सेंटर से लगभग 42 किलों फल एवं बेगम बाई, आरती गिरी, गोरा, सुनीता प्रजापति, रामचरण, राजू साहू, गोमती बर्मन पूजा रैदास आदि से लगभग 91 किलो सब्‍जी जप्‍त कर विनिष्टिकरण कराया गया ।

कार्यवाही के दौरान स्‍वच्‍छता निरीक्षक नारायण दुबे, अखिलेश प्रताप सिंह, शिवनारायण सिंह, संतोष केवट, बबलू, किशन भारती, हरीशकांत, पुरूषोत्‍तम गिरी एवं अन्‍य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

मुहिम से आखिर क्या परिणाम निकल सकता है

उमरिया नगरपलिका हमेशा से ही आगे रहा है और निश्चित ही सफल भी होगा क्योंकि स्वच्छता और साफ़ सफाई न होने से कई बीमारियों का जन्म होता है।
और समय समय पर शहरवासियों के जागरूकता के लिय कई सार्वजनिक स्थानों रंगोली,रैली,पेंटिंग, के माध्यम से जागरूक करते है ।

निष्कर्ष

उमरिया स्वच्छता के मामले में काफी आगे रहता है कभी साफ साफई और ऐसे कई मामलों में आदि जिले में संचालित सभी दुकानदार द्वारा किया जाय तो उमरिया शहर मे स्वच्छता को लेकर सवाल नही उठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *