मोहम्मद रफी नाइट का प्रोग्राम 31 जुलाई को
गाडरवारा l स्थानीय पलोटन गंज में बड़ौदा बैंक के नीचे 31 जुलाई को रात्रि 8बजे से वंसमोर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुरों के बेताज बादशाह मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर रफी नाइट का आयोजन किया गया है जिसमें स्थानीय गीतकार एवं संगीतकार रफी साहब को याद करते हुए उनके गीतों की प्रस्तुति देकर स्वरांजलि देंगे । वंसमोर म्यूजिकल ग्रुप ने गीत संगीत प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित की अपील की है l