जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ाया आरपीएफ का नकली जवान - YES NEWS

जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ाया आरपीएफ का नकली जवान

0Shares

बीना से साहिल अली की रिपोर्ट

दिनांक 28/07/24 को जीआरपी थाना बीना को प्राप्त सूचना पर से थाना प्रभारी बबीता कठेरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय रेल भोपाल मृगाखी डेका को अवगत कराया गया जिनके द्वारा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर से तत्काल एक संयुक्त टीम बनाकर ट्रेन 19167 साबरमती एक्स के स्टेशन आने पर ट्रेन अटेण्ड कर चैक किया गया पीएफ न. 05 रेल्वे स्टेशन बीना पर चैक करते कोच न. एस/8 में प्राप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति आरपीएफ के बैच विल्ला खाकी कलर की वर्दी धारण किये हुये दिखा जो पुलिस को देखकर सहमकर छिपने की कोशिस किया सन्देह होने पर स्टाफ की मदद से पकडकर नाम पता पदस्थापना के संबंध में पूछताछ पर नानुकुर करने लगा। सन्देही को पकडकर हमराह स्टाफ की मदद से थाना लेकर आये थाने पर सन्देही से पूछताछ पर उसने अपना नाम परिवर्तित नाम (सोनू कुमार) बताया। आरोपी का कृत्य धारा 304,305,319(2),318 (4) बी.एन.एस. का पाये जाने से आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 525/24 का कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी को अपराध धारा से अवगत कराते हुये मामले सदर में गिरफ्तार किया गया है आरोपी माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *