*सीधी- मड़वास – संजीव गुप्ता की रिपोर्ट*
सीधी जिले मड़वास में आवारा पशुओं की रोकथाम व सुरक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मझौली ने माननीय मुख्यमंत्री के नामतहसीलदार मड़वास को ज्ञापन सौपा है।और अस्वासन के तौर पे बताया गया है कि जाँच टीम बैठा कर आवारा पशुओं की सुरक्षा का पूर्ण निराकरण किया जाएगा l जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजंरग दल ने एक माह के अंदर निराकरण की अपील की है एक माह में अगर निराकरण न हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा
इस ज्ञापन में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद बजंरग दल प्रखंड अध्यक्ष अंकित सोनी ,प्रखण्ड मंत्री रीतेश मिश्रा,अनुराज विश्वकर्मा ,जनकलाल कुशवाहा ,अमित मिश्रा ,तथा हजारों किसान भाइयों के सहयोग से सौपा गया ज्ञापन 1 माह में निराकरण न होने पे विश्व हिंदू परिषद बजंरग दल एवं किसान करेंगे उग्र आंदोलन जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होंगे l