खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत - YES NEWS

खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

0Shares

*खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत*

अनूपपुर/30/जुलाई/मुरलीधर पाठक/कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत जमुडी गांव में सोमवार की शाम खेत में काम कर रहे युवक के हाथ में करंट लगने से जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु हो गई घटना की जानकारी पर अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में कार्यवाही की है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुडी के जमुडी गांव में सोमवार की शाम घर के पास स्थित खेत में काम कर रहे 28 वर्षीय भारत प्रसाद साकेत पिता रामखेलावन साकेत जो अपने खेत में काम कर रहा था तभी खेत में लगाए गए बिजली तार टूट कर खेत में पड़ा देखते हुए समेटते समय हाथ में के उंगलियों में करंट लग गया जिससे वह स्थल पर ही पड़ा रहा कुछ घंटे बाद परिजनों द्वारा उसे खेत में बेहोश स्थिति में पड़े होना देखकर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत्यु होना बताते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस को दी जिस पर मंगलवार की सुबह पुलिसचौकी अनूपपुर प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते,आरक्षक कमलेश प्रसाद ने मृतक के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं बयान की कार्यवाही करते हुए ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु शव को परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच कर कोतवाली अनूपपुर को आगे की जांच हेतु प्रेषित की है।

रिपोर्टर -मुरलीथर पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *