जनहित में नगर पालिका राजस्व सभापति की भ्रष्टाचार के खिलाफ अनूठी पहल
गाडरवारा। नगर पालिका अध्यक्ष पं शिवाकांत मिश्रा, सीएमओ वैभव देशमुख के संज्ञान में लाकर राजस्व शाखा सभापति चंचल कोरी ने आमजन से अपील की है कि नगर पालिका गाडरवारा के अंतर्गत राजस्व शाखा से सम्बंधित किसी कार्य के एवज में अतिरिक्त पैसे अगर कोई कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी नामांतरण, टैक्स, डिमांड में नाम दर्ज कराने अथवा अन्य कोई भी कार्य के लिए पैसे की मांग करता है तो तुरंत उनके नंबर पर सूचना दें, आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। वहीं नपा में जो काम रुका हुआ है उसे भी अतिशीघ्र बिना किसी भ्रष्टाचार शुल्क के कराया जाएगा और सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी। साप्ताहिक मवेशी बाजार में रेट लिस्ट लगा कर निर्धारित राशि ली जाने की बात भी उन्होंने कही है।