श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति ने अस्पताल को भेंट किये सैंकड़ो इंजेक्शन ,
गाडरवारा। शहर में समाज की सेवा में यू तो कई समिति संगठन कार्य कर रहे है। उन्ही में से विगत 14 बर्षो से निरतंर कार्य कर रहे समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति है जिसने जनहित में अपना अलग ही मुकाम बनाया है। जो की बिना किसी शासन के अनुदान से यह समिति पीड़ित मानवता से लेकर मूक प्राणी,स्वच्छता एंव अनेक समाज हितैषी कार्य में संलग्न है। जिसमे प्रमुख रूप से जब शहर में पर्याप्त एम्बुलेंस नहीं हुआ करती थी तब समिति सदस्यों के सहयोग से आपातकालीन एम्बुलेंस वाहन सेवा,आपातकालीन शववाहन सेवा,आपातकालीन दुर्घटना ग्रस्त्र मूक पशुओ का उपचार सेवा चला चुकी है। साथ ही समिति द्वारा जरुरतमंदो के लिए निशुल्क व्हीलचेयर सेवा,ऑक्सीजन स्लेंडर सेवा देती आ रही है। शासकीय अस्पताल में सीमेंट कुर्सी, पंखे, इंडेक्शन चूल्हा,फ्रिज, दवाइयों के साथ ब्लड स्टोरेज के स्थापना से लेकर दर्जनों रक्तदान शिविर का आयोजन कर करीब 700 यूनिट रक्त का दान कर चुकी है। शिक्षा के बढ़ावे के लिये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के साथ शिक्षा सामग्री का वितरण एवं गरीब तबके के विधार्थियों को निशुल्क कोचिंग के माध्यम से शिक्षा प्रदान करती आ रही है। इसी क्रम में समिति ने अपने स्थापना दिवस पर शासकीय सिविल अस्पताल को सैकड़ों इंजेक्शन भेंट किये। जिसमे सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेश, माँ सरस्वती एवं साईं बाबा के तैलचित्र की पूजा अर्चना समिति के संरक्षक कुशलेन्द्र श्रीवास्तव,अस्पताल प्रभारी डॉ राकेश बोहरे,संस्थापक आशीष राय,वरिष्ठ सदस्य रमाकांत गुप्ता,सचिव बबलू कहार,समाजसेवी अशोक मंगलानी एवं युवा सदस्य अमित कोरी की उपस्थिति में की गई। ततपश्चात शासकीय सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ राकेश बोहरे को समिति सदस्यों द्वारा इंजेक्शन प्रदान किये। वही अस्पताल प्रबंधक द्वारा दानपत्र भेंट कर समिति का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संरक्षक कुशलेन्द्र श्रीवास्तव कहा की आज हमें समाज की सेवा करते हुए 14 वर्ष पूर्ण हो गए है। समाज की सेवा जैसी बनी सदा समाज को समर्पित रही है। इन गुजरे वर्षों में समिति को नया मुकाम मिला,सम्मान मिला,बहुत कुछ पाया जिसे शब्दों में वया नहीं किया जा सकता। जनहित के लिए संगठन सदा संकल्पित है, और निरंतर रहेंगा। अस्पताल प्रभारी डॉ राकेश बोहरे समिति के कार्यो की सराहना करते हुए अस्पताल में दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही समिति की वर्षगांठ पर शुभकामनाये प्रेषित की। स्वागत उदबोदन संस्थापक आशीष राय ने और कार्यक्रम आभार बबलू कहार ने किया। इसी क्रम के साथ समिति ने अपने वार्षिक सदस्यता अभियान का भी आगाज किया। जिसमे कुशलेन्द्र श्रीवास्तव,आशीष राय,रमाकांत गुप्ता,बबलू कहार फार्म भरकर सदस्यता ग्रहण की।