राजस्व अभियान को सफल बनाने एकात्रित हुए ग्रामीण किसानों का किया गया केवाईसी - YES NEWS

राजस्व अभियान को सफल बनाने एकात्रित हुए ग्रामीण किसानों का किया गया केवाईसी

0Shares

राजस्व अभियान को सफल बनाने एकात्रित हुए ग्रामीण किसानों का किया गया केवाईसी

उमरिया– जिला मुख्यालय करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुड़वानी के ग्राम बबलकुंड में राजस्व अभियान के तहत ग्राम बबलकुंड में मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए गय योजनाओं में लोगो को बिना रुकावट से सभी योजनाओं का लाभ मिलता रहे तो सभी लोगों का खसरा समग्र आईडी भूमि लिंक आदि का ई केवाईसी किया गया ।

जिसमे गांव के सभी लोग अपना भूमि से समग्र

आईडी को जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

सीएससी सचालक अश्विनी कुमार ग्राम पंचायत जुड़वानी के हल्का पटवारी सेलेस बट्टी द्वारा खसरे को समग्र आईडी से लिंक गया है।जिसमे

मुख्य रूप से उपस्थित रहे भाजपा कार्यकर्ता द्वारिका प्रसाद धूलिया ,अश्विनी कुमार,शैलेश बट्टी हल्का पटवारी एवम शोभा सिंह ग्राम पंचायत सचिव सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *