उमरिया से यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया – एमएसएमई में बजट प्रावधान से छोटे कारोबारियों एवं उद्योगपतियों को काम करने में आसानी होगी।
मुद्रालोन भी 10 लाख के स्थान पर 20 लाख किया गया है।
यह भी रोजगार के अवसर पैदा करेगा। मध्यप्रदेश में पर्यटन की अपार संभावना है
और पर्यटन व्यवसाय को आगे बढाने के लिये सरकार की नई योजनाओं का लाभ प्रदेश के युवा उद्यमियों को लेना चाहिये ताकि पर्यटन के क्षैत्र में विकास कर सके।
कुल मिलाकर भारत सरकार का यह वजट सभी वर्गो को कुछ न कुछ लाभावित करने वाला है हमें इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिये।
कीर्ति कुमार सोनी
जिला अध्यक्ष
व्यापारिक संगठन कैट उमरिया
9425184421