रफ्तार बनी काल: तेज गति से दौड़ रही बाइक की भिड़ंत,एक की मौत दो घायल - YES NEWS

रफ्तार बनी काल: तेज गति से दौड़ रही बाइक की भिड़ंत,एक की मौत दो घायल

0Shares

दो मोटर साइकल की टक्कर, एक की मौत तीन घायल।डिंडोरी ।जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोकाडोंगरी में दो मौटर साइकल की आमने सामने भिड़ंत हो गई जानकारी अनुसार घटना स्थल पर दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत हुई है जिसमें एक मोटरसाइकिल पर 2 तथा एक में तीन लोग सवार रहे घटना 1 बजे की है घटना में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर एक की मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है हादसा इतना अत्याधिक तेज गति से मोटर साइकिल टक्कर से हुई है जिसमें तीन सवार को अत्याधिक चोट आई है उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ा सरई पहुंचाया गया है घटना की जानकारी लगते ही गाड़ा सरई पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच कर रही है मिल रही जानकारी अनुसार घटना इस एक्सीडेंट में 1 व्यक्ति के सिर का हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त होने की जानकारी आ सामने रही है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक हुआ है।अभी तक सवारों के नाम और पता की जानकारी प्राप्त नहीं हुई इस कारण सामने नहीं आई है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुट गई है प्रत्यक्ष दर्शी अनुसार दोनो मोटरसाइकल तेजी से आपस में भिड़ी हैं, एक का सिर पूरी तरह चकनाचूर हो गया ,घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाडासरई में उपचार किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *