उमरिया से यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया– 20 जुलाई बिजली विभाग आखिर क्यों अपने आप को भगवान समझ बैठा है,सब कुछ किसानों से जुड़ा हुआ है किसान खेती नही करेगा नही तो अधिकारी ऑफिस में बैठकर क्या खख खाएगा,एक ओर प्राकृतिक का कहर चिलचिलाती धूप दूसरी ओर बिजली विभाग का मगरमस्ती मस्ती,बिजली विभाग के अधिकारियो को ग्रामीणों के और किसानों के नाक में दम कर रखा है किसानों का आह लगेगा,भारत कृषि प्रधान देश है और किसानो की बदतर स्थिति होती जा रही है क्योंकि मानसून तो आ गया था।लेकिन बीते पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण किसान का फसल सूखने जा रहा है,किसान के चेहरे में खेती उजाड़ने का भय सता रहा है ऐसे में होता है कि बिजली विभाग को मदद करना चाहिए,लेकिन बिजली विभाग पूरा-पूरा दिन लाइट कट कर क्या साबित करना चाहता है।दिन में 4 घंटा लाइट की कटौती होती है तब जाकर मुश्किल से किस को 1 घंटा लाइट मिलता है,24 घंटे में 12 से 13 घंटा ही लाइट लोगो को मिल पा रहा है।किसान का चीलचिलाता धूप में फसल उजड़ा जा रहा है ऐसे में उन किसानों से दुआ की उम्मीद नहीं आह की उम्मीद की जा सकती है।बिजली की कटौती होने से आम लोगों के जीवन यापन अस्त व्यस्त नज़र आ रहा है, क्योंकि आधुनिक युग में व्यापार से लेकर कृषि तक बिजली का बहुत महत्वपूर्ण योगदान हैउम्मीद है इस खबर से जिला प्रशासन बिजली विभाग पर उचित कार्यवाही कर बिजली जन जन तक पूरा टाइम पहुंचाने का काम करेंग।