मुरैना/पोरसा:(विनय मेहरा की रिपोर्ट)
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पोरसा नगर के प्रतिष्ठित लिटिल जॉइंट्स इंटरनेशनल स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने प्रातः कालीन सभा में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को तिलक वंदन कर थैंक यू कार्ड भेंट कर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम छात्रों द्वारा शिक्षकों के प्रति उनके समर्पण और योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर गिरजाशंकर शर्मा का स्वागत शिक्षक बी एम तोमर ने किया और कक्षा दसवीं की छात्रा अक्षित शर्मा द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। श्री शर्मा ने संबोधन में गुरुओं के महत्व को समझाया साथ ही श्लोक का वाचन कर उसके मूल अर्थ को समझाया।
इस भावुक समारोह में शिक्षकों ने छात्रों के इस अनोखे आभार प्रदर्शन के लिए कृतज्ञता प्रकट की और कहा कि यह सम्मान उन्हें शिक्षा के प्रति अपनी निष्ठा को और दृढ़ बनाने के लिए प्रेरित करता है। छात्रों और शिक्षकों के बीच के इस जुड़ाव ने सभी के दिलों को छू लिया और गुरु पूर्णिमा का यह आयोजन एक यादगार बन गया। संपूर्ण आयोजन के दौरान स्कूल के अकादमिक डायरेक्टर, समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं, नॉन टीचिंग स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।