मुरैना/पोरसा।(विनय मेहरा की रिपोर्ट)
इंटरनेशनल चेस डे के अवसर पर स्थानीय लिटिल जॉइंट्स इंटरनेशनल स्कूल में चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका संचालन स्पोर्ट्स टीचर मुकुंद सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी बेहतरीन बुद्धिमत्ता और रणनीति का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया और अपने-अपने हाउस का प्रतिनिधित्व किया।
चेस मैच के परिणामों को देखें तो विनर में आयुष्मान तोमर 4th, अंश तोमर 6th, अभिजीत तोमर 7th, हर्षित सिंह 6th, कार्तिक वर्मा, योगेश राठौर 7th, आध्य गुप्ता 9th, अंश गर्ग 10th, अनाया गर्ग 8th, अक्षिता शर्मा 10th, आदित्य गुप्ता 9th ने शानदार प्रदर्शन किया।
रनर-अप की श्रेणी में मयंक शर्मा 5th, लक्ष्य तोमर 4th, रुद्राक्ष गुप्ता 6th, हरिओम तोमर 8th, प्रांशुल शर्मा 9th, संगम वर्मा 5th, हार्दिक अग्रवाल 5th, ध्रुव शर्मा 6th, राधिका तोमर 10th, अन्वी अग्रवाल 5th, दिव्यम बंसल 10th, देवराज तोमर 9th, मानव सिकरवार 9th का प्रदर्शन सराहनीय रहा। विशेष रूप से, हिमांशु ओझा (3rd) और रुद्र प्रताप तोमर (6th) के बीच का मैच ड्रा रहा, जो सभी के लिए रोमांचकारी साबित हुआ।
स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर गिरजा शंकर शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “इस प्रतियोगिता ने छात्रों को सोचने की शक्ति और धैर्य का महत्व सिखाया है। हम छात्रों की इस अद्भुत प्रतिभा को देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं और ऐसे आयोजनों के माध्यम से उन्हें और प्रेरित करना चाहते हैं।”