जनपद प्रभारीमंत्री, सचिव समाज कल्याण, जनप्रतिनिधियों की देख-रेख में भदोहीवासियों ने किया 13.15 लाख पौधरोपण
जनपद में 13.15 लाख के लक्ष्य को पूर्ण करने में भदोहीवासियों ने दिया योगदान-मा0 मंत्री दानिश आजाद अंसारी
पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाये, प्रदूषण मुक्त स्वस्थ वातावरण बनाये-सचिव समाज कल्याण समीर वर्मा
पौधे लगाये, उन्हें संरक्षित भी करें-जि0पं0अ0 अनिरूद्ध त्रिपाठी
ग्लोबल वार्मिग से बचाव एवं पर्यावरण संतुलन सामूहिक प्रयास से ही सम्भव-विधायक दीनानाथ भाष्कर
पेड़ पौधों की हरियाली ही धरती का गहना है-विधायक विपुल दूबे
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में वेटलैण्ड संरक्षक वन, आयुष वन, बाल वन, मातृ वन, युवा वन, नन्दन वन, खादय वन, शक्ति वन, आदि रहें आकर्षण व कौतुहल का केन्द्र- प्रभागीय वनाधिकारी
भदोही 20 जुलाई 2024ःनितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ -वृक्षारोपण जन अभियान-2024, पेड़ लगाओं-पेड़ बचाओं, एक पेड़ मॉ के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश स्तर पर 36.50 करोड़ वृक्षारोपण एक ही दिन 20 जुलाई को करने के क्रम में जनपद भदोही में लक्षित वृक्षारोपण 1315373 मा0 जनपद प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज उ0प्र0 शासन एवं सचिव समाज कल्याण समीर वर्मा की उपस्थिति व देख-रेख में सकुशल सम्पन्न हुआ।
नोडल विभाग पर्यावरण, जल, जलवायु परिवर्तन विभाग के आवरण में प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने कार्यक्रम की कार्ययोजना व प्रसंगिकता पर व्यापक प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्षा काल में वन विभाग एवं जनपद के अन्य 25 विभागों द्वारा जनसहभागिता से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन तहसील व विकास खण्ड भदोही के मल्लूपुर ग्रामसभा में 4 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 6400 वृक्षारोपण किया गया। जिसका शुभारम्भ मा0 जनपद प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी, सचिव समाज कल्याण समीर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, विधायकगण औराई दीनानाथ भाष्कर, ज्ञानपुर विपुल दूबे, भदोही जाहिद बेग, ब्लाक प्रमुख औराई विकास मिश्रा, ज्ञानपुर प्रतिनिधि अखिलेश्वर सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकान्त द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 तेजवीर सिंह, व अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा किया गया। उपर्युक्त अतिथियों द्वारा जनपद में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 30 पर्यावरणविदो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मा0 जनपद प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज उ0प्र0 शासन ने बताया है कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने ‘‘एक वृक्ष मॉ के नाम’’ का आहवाहन देशवासियों से किया है। उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ग्लोबल वार्मिंग से बचाव व पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण जन अभियान-2024 ‘‘पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ, चलाया गया है। जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आज एक ही दिन 20 जुलाई को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 36.50 करोड़ पौधे रोपित किए गये। जिसके क्रम में जनपद भदोही में 1315373 पौधें भदोहीवासियों द्वारा पौधें रोपित किये गये। मा.मुख्यमंत्री जी ने सभी से अपील किया है कि ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के साथ 20 जुलाई को एक पेड़ अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाना है। पेड़ लगाने के साथ-साथ पेड़ों को बचाना भी जरूरी है। मल्लूपुर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मातृ वन की स्थापना किया गया है। जैसे मॉ अपने बच्चों का लालन-पालन, देखभाल करती है, उतने ही उत्तरदायित्व के साथ हम सभी को भी अपने लगाये वृक्षों की देख-रेख व पालन-पोषण करना चाहिए।
सचिव समाज कल्याण समीर वर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे युक्त हरी-भरी हरियाली धरती का श्रृंगार व गहना है। ‘‘क्षिति जल पावक गगन समीरा, पंचतत्व से बना शरीरा’’ इन्ही पॉच प्राकृतिक तत्वों से ही मानव शरीर बना है और उसका विकास होता है। हम सभी को पर्यावरण संरक्षण पर बल देना चाहिए। कार्बन उत्सर्जन रोकने के लिए नीम, पीपल, बरगद, सहजन, आदि पौधें लगाये।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि आक्सीजन के संकट व महत्व को हम सभी ने कोरोना काल में बहुत गम्भीरता से देखा है, उससे सीख लेते हुए हम सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। जिसे अपने साथ हुआ व आने वाली पीढ़ियों के लिए भी स्वस्थ्य व निःशुल्क आक्सीजन की व्यवस्था किया जा सके।
मा0 विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग से बचाव व पर्यावरण संतुलन जनआन्दोलन के प्रयास से ही सम्भव होगा। आईये हम सभी एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाये।
मा0 विधायक ज्ञानुपर विपुल दुबे ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही उन्हें संरक्षित करना भी महत्वपूर्ण है। प्रत्येक भदोहीवासी पौधरोपण करें, और उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी निभाये। वृक्षारोपण का जनआन्दोलन सबके सामूहिक प्रयास से ही सम्भव हुआ है।
प्रभागीय वनाधिकारी श्री नीरज आर्य ने जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वन विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग व समन्वय द्वारा वृक्षारोपण कर विभिन्न प्रकार के वन स्थापित किये गये। जैसे-विकास खण्ड ज्ञानपुर के ग्राम पंचायत दशरथ, विकास खण्ड भदोही के बारी, विकास खण्ड औराई के जगन्नाथपुर, वेटलैण्ड संरक्षक वन की स्थापना किया गया। इसी क्रम में ज्ञानपुर के चौरा कलॉ में 1.2 हेक्टेयर क्षेत्र में 1920 पौधें रोपित कर आयुष वन, विकास खण्ड औराई के बंजारी 2380 पौधें रोपित कर बाल वन, डीघ विकास खण्ड बड़ागॉव में 3520 पौधे रोपित कर युवा वन, ज्ञानपुर विकास खण्ड के घरॉव में 2240 पौधे रोपित कर नन्दन वन, डीघ विकास खण्ड के अलुआ में 800 पौधें रोपित कर शक्ति वन, ज्ञानपुर विकास खण्ड गजधरा में 6250 पौधे रोपित कर खादय वन, ज्ञानपुर विकास खण्ड घोरहा में 6250 पौधें रोपित कर अमृत वन, ज्ञानपुर विकास खण्ड के लक्ष्मणपट्टी में 2500 पौधें रोपित कर भाई-बहन/रक्षाबन्धन वन की स्थापना किया गया। हरितिमा एप्प के माध्यम से अन्य विभागों द्वारा पौधों का जियो टैगिंग का कार्य किया गया। वृक्षारोपण जन अभियान 2024 में प्रतिभाग कर रहे समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण के दौरान ली गई फोटोग्राफ /वीडियो ‘‘मेरी लाइफ’’ पोर्टल पर संबंधित विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन कर अपलोड किया गया। जामुन, आम ,अमरूद ,पीपल, पाकड़ ,बरगद ,आंवला, नीम, शीशम, अर्जुन ,सेमल, कांजी आदि प्रजाति के पौधे रोपित किया गया।
जनपद भदोही में वृक्षारोपण 2024 के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 1315373 वृक्षारोपण करने का आवंटित लक्ष्य दिया गया है, जिसके अंतर्गत वन विभाग नोडल विभाग के रूप में 300086, पर्यावरण 45000, ग्राम विकास विभाग 543290, पंचायती राज विभाग 59000, आवास विकास विभाग बीड़ा 5500,लोक निर्माण विभाग 7000, नगर विकास विभाग 17225, जल निगम 8000, रेशम विभाग 19000, कृषि विभाग 126590, पशुपालन विभाग 4000,सहकारिता विभाग 2760,उद्योग विभाग 9500, माध्यमिक शिक्षा विभाग 7232, बेसिक शिक्षा 6210,श्रम विभाग 1900,परिवहन 1800,उद्यान विभाग 66000, पुलिस विभाग 6300, स्वास्थ्य विभाग 5000,उच्च शिक्षा 10000, प्राविधिक शिक्षा 3000, परिवहन विभाग 1800, जल निगम 8000, ऊर्जा विभाग 3080, रेलवे विभाग 500, राजकीय पॉलिटेक्निक 2200, क्रीडा विभाग200, राजस्व विभाग 45000, सहित कुल 13,15373 पौधरोपण किया गया।
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील परिसर ज्ञानपुर, भदोही, औराई, के साथ समस्त खण्ड विकास कार्यालय एवं नगर पंचायत/नगर पालिका कार्यालय परिषद-भदोही, सूरियावॉ, अभोली, डीघ, औराई, ज्ञानपुर, सहित जनपद के सभी विद्यालयों, कार्यालयों में बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। कालीन नगरी का पर्याय एकमा/एक्सपो मार्ट, बीडा, कालीन उद्यमी, नेहरू युवा केंद्र, लायंस क्लब, साइकिल क्लब ,ग्रीन आर्मी, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं विभिन्न समाजिक संगठनों, समाज सेवियों, संस्थाओं, व भदोहीवासियों ने पर्यावरण के संरक्षण में वृक्षारोपण कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश में 36.50 करोड़ के सापेक्ष जनपद भदोही में 1315373 पौधे जनपदवासियो द्वारा रोपित किए गये। उन्होंने कहा कि भदोही में पवित्र वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत 20 जुलाई को 1315373 वृक्षरोपण कर एक नया इतिहास बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया। कालीन नगरी को हरा भरा बनाए रखने के लिए सभी ने पौधरोपण किया। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन व अवलोकन हेतु सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी। जनपद के 546 ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सातों नगरीय निकाय कार्यालयों को पर्याप्त मात्रा में पौधा रोपित करने हेतु दिया गया था।
एक बार फिर से जनपद भदोही ने 1315373 वृक्षापरोपण कर एक नए इतिहास की रचना किया। 20 जुलाई की तिथि हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण तिथि है। कार्यक्रम में लोकगायक राजेश परदेशी ने ‘‘पेड़ धरा का गहना है, पेड़ लगाते रहना है’’ एवं गायक अजय दूबे पर्यावरण गीत के माध्यम से पर्यावरणीय संचेतना का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, डीसी मनरेगा राजाराम, पीडी डीआरडीए आदित्य कुमार, जिला विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश, उप निदेशक कृषि डॉ0 अश्वनी कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, वन विभाग के रेंजर फोरेस्ट आफिसर, वन दरोगा, वन विभाग के समस्त स्टॉफ, जनपद के ट्रीमैन अशोक गुप्ता, उर्मिला देवी, ग्राम प्रधान रामचन्द्र गौतम, राकेश सिंह, प्रमोद पाण्डेय, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में मल्लूपुर ग्रामवासी उपस्थित रहे।