बारात में पुलिसकर्मी पर कर दिया हमला, 50 पर मुक़दमा।
भदोही। नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ:जनपद अंतर्गत थाना सुरियावा के क्षेत्रीय महजूदा गांव में चौहान बस्ती में आई बारात व बारात में हुई मार-पीट सूचना मिलने पर पहुची 112 नंबर पुलिस और बारातियों व घरातियों को समझाने के लिए जैसे ही पास गये वैसे ही नशे में धूत मनबढ़ो ने हमला कर दिया और पत्थर मारने लगे
जिसमें हेड कांस्टेबल राधेश्याम घायल हो गये और 112 नंबर की गाड़ी को भी तोड़ दिया है फिर पुलिसकर्मी की तहरीर पर सुरियावा में पांच नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ केश दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मार-पीट घटना का मामला संज्ञान में आया है और पांच नामजद समेत 50 अज्ञात पर केस दर्ज कर ली गयी है और उन लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ शक्त से शक्त कार्यवाई की जायेगी ।