सांसद सेवा केन्‍द्र बड़वानी मे आमजन की समस्याओं हेतु सांसद ने संबंधित अधिकारियों से की भेंट - YES NEWS

सांसद सेवा केन्‍द्र बड़वानी मे आमजन की समस्याओं हेतु सांसद ने संबंधित अधिकारियों से की भेंट

0Shares

सेवा केन्‍द्र पर आमजन ने सांसद को समस्याओ से अवगत कराया , समस्याओ के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को कहा

बड़वानी( नरेन्द्र गुप्ता)

गुरूवार को सांसद सेवा केन्‍द्र बड़वानी पर सांसद गजेन्‍द्र पटेल ने आमजन से भेटकर उनकी समस्‍याओं को जाना तथा संबधित अधिकारीयों को समस्‍या के निराकरण हेतु अवगत करवाया । नगर पालिका अध्‍यक्ष अश्विनी निक्‍कु चौहान एवं भाजपा जिला महामंत्री विक्रम चौहान के साथ बारेला समाज के गणमान्‍य नागरीकों के द्वारा सांसद गजेन्‍द्र सिंह पटेल को पुन: लोकसभा चुनाव जितने पर पुष्‍पहार एवं मिठाई खिलाकर स्‍वागत किया । बड़वानी जिले के मोबिलाईजर समन्‍वयको ने उपस्थित होकर सांसद गजेन्‍द्र सिंह पटेल को अपनी मांग – पैसा संरचना और शासन के प्रयासों का प्रभावी समन्‍वय, पैसा प्रावधानों को क्रियानवयन करने, ग्रामसभा का सुदृण एवं सक्रिय बनाने, जिला विकासखण्‍ड समन्‍वयक, पैसा मोबिलाईजर, सामाजिक संगठन एवं समाजसेवियों के उन्‍मुखीकरण हेतु सतत प्रशिक्षण आयोजित करने जैसी विभिन्‍न मांगों के के संदर्भ में विस्तृत चर्चा कर आवेदन दिया । साथ ही वरिष्‍ठ नागरीक पेंशनर्स एसोसिएशन ने सांसद सेवा केन्‍द्र बड़वानी में आकर सांसद गजेन्‍द्र सिंह पटेल से विस्‍तृत चर्चा कर पेंशनर्स एसोसिएशन की मांगों के संदर्भ में ज्ञापन दिया। पेंशनर्स संघ के जिला अध्‍यक्ष विजय कुमार जैन, सचिव एन.एस. रघुवंशी, कोषाध्‍यक्ष जी.आर. सूर्यवंशी एवं पेंशनर्स संघ एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्‍य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *