*ट्रक की ठोकर से हवा में उछलकर ट्रैक्टर के साथ क्या हुआ देखिए रिपोर्ट*
यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया।जिला मुख्यालय से होकर शहडोल की ओर जाने वाले एनएच 43 में गुरुवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमे ट्रैक्टर चालक की जान बाल बाल बचा घटना के मुताबिक ग्राम डोगरगंवा निवासी बबलू यादव अपना ट्रैक्टर लेकर अचला ग्राम से वापस आ रहा था तभी छटन के समीप सामने से रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को सीधे ठोकर मार दी,टक्कर इतनी जबरजस्त थी की ट्रैक्टर हवा में उछलकर हाईवे के किनारे खाई में जा गिरा इस दुर्घटना में टैक्टर चालक बबलू की जान बाल बाल बची है,
घटना की अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने पीछा करते हुए करकेली में जाकर पकड़ा है,घटना की जानकारी के बाद सिविल लाइन थाना चौकी,और कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची है और मामले की जांच की जा रही