लापरवाही से बिजली के चपेट में आने से हुई बालक की मौत - YES NEWS

लापरवाही से बिजली के चपेट में आने से हुई बालक की मौत

0Shares

यस न्यूज प्रतिनिधि शिवानंद द्विवेदी कि रिपोर्ट।

उमरिया – बीती रात दमोंय में बिजली के खम्बे में लगे स्टे में करेंट आ जाने के कारण बली कोल के लड़के की मौत हो गयी जिसकी उम्र लगभग 11वर्ष बताई जा रही है। बिजली विभाग भरेवा के प्रभारी कनिष्ठ अभियन्ता विश्वनाथ तिवारी को जैसे घटना की सूचना मिली तत्काल कर्मचारियों को घटना स्थल भेज सम्वेदनशीलता का परिचय देते हुए स्टे में करेंट के आने के कारणों का पता लगवाया जा रहा है ।

वहां रह रहे लोगों की माने तो किसानों द्वारा बोर चलने के लिए खींची गई तार से भी करेंट आ सकता है ऐसा बताया रहा है।

अभी तक कोई स्पस्ट जानकारी नहीं मिली कि स्टे में करेंट कैसे आया इस विषय को लेकर बिजली बिभाग भरेवा के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इंसुलेटर लगे होने कारण नीचे बिजली की आपूर्ति नहीं होती लेकिन बिजली के करेंट से घटना हुई है कारण क्या है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अमला घटना स्थल में पहुच स्थिति को अपने नियंत्रण में मृतक का शव उसके परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने हेतु सौप दिया गया।
पुलिस विवेचना में जुट गई हैं अभी तक कोई बात स्पस्ट नहीं निकली की स्टे में करेंट आया कैसे जांच पूरी होने के बाद ही करेंट लगने के कारणों के बारे में जानकारी निकलेगी ।

कथन
बिजली के करेंट से मौत हुई है बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है मुझे जैसे सूचना मिली घटना स्थल टीम भेज कारणों का पता लगवा रहा हू जल्द खुलासा होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *